18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी, जान बचाकर भागने लगे बाराती

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित पर पहाड़ी कट के समीप बस में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई। इससे बस आग का गोला बन गई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Mishra

May 31, 2025

fire in bus

पहाड़ी कट पर आग का गोला बनी बस। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान में निवाई के जयपुर-कोटा मार्ग पर शनिवार तड़के बारात की बस में अचानक आग लग गई। इससे बस में अफरा तफरी मच गई और बस में बैठे बाराती भागकर बस उतर गए। बस आग लगने से महिलाएं जोर-जोर रोने लग गई। लेकिन सभी बरातियों को समय रहते सकुशल बस से उतार लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

कैथुनिया आ रही थी बस

बस में लगी आग को देखकर वाहन चालकों ने बरोनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ पहाड़ी कट पहुंच गए। पुलिस ने अग्निशमन वाहन को घटनास्थल पर बुलवाया। दमकल कार्मिकों ने बस में लगी आग पर मशक्कत काबू पा लिया। बरोनी थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार तड़के एक बारात बस की टोडारायसिंह से वापस कैथुनिया आ रही थी।

यह वीडियो भी देखें

तकनीकी खराबी से हादसा

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित पर पहाड़ी कट के समीप बस में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई। इससे बस आग का गोला बन गई, लेकिन सूझबूझ से बस में बैठी सवारियाें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ऐसे में बड़ा हादसे को टाल दिया। सवारियों के उतरने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। अग्निशमन वाहन ने आग का गोला बनी बस पर पानी डालकर बुझा दिया।

यह भी पढ़ें- जोधपुर से पुणे जा रही निजी बस में लगी आग, इमरजेंसी अलार्म बजने से सभी 35 यात्री सुरक्षित