16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खड़े ट्रक से टकराई कार, पिछे से आ रहा टेंकर ने भी कार से टकराया, हादसे में एक की मौत व मां समेत तीन जने हुए घायल

रफ्तार मेंं आई कार को वाहन दिखाई नहीं दिया। इससे कार ट्रक में घुस गई।  

2 min read
Google source verification
 कार एक्सीडेन्ट

टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र स्थित जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात खड़े ट्रक में कार घुस गई।

टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र स्थित जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात खड़े ट्रक में कार घुस गई। इसके साथ ही पीछे से आ रहा टेंकर भी कार से जा टकराया। हादसे में मां समेत तीन जने घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सकों ने जयपुर रैफर किया है। थाने के एएसआई बिरधीचंद ने बताया कि मृतक कोटा ? के महावीरनगर विस्तार योजना निवासी मानव सामतानी (16) पुत्र भरतकुमार सिंधी है।

वह रात को कोटा से जयपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच बाड़ाजेरे किला के पास राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दौरान पीछे से रहा टैंकर भी कार से जा टकराया। हादसे में मानव सामतानी, मां आंचल सामतानी (40) पत्नी भरतकुमार, दक्ष (10) पुत्र भरतकुमार समेत कार चालक घनश्याम सिंह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सआदत अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने मानव सामतानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य घायलों को जयपुर रैफर कर दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सडक़ पर ही खड़ा था ट्रक : बाड़ाजेरे किला गांव के पास ट्रक को चालक सडक़ पर ही खड़ा कर कहीं चला गया। इस बीच रफ्तार मेंं आई कार को वाहन दिखाई नहीं दिया। इससे कार ट्रक में घुस गई।

डम्पर की टक्कर से एक की मौत
बनेठा. ककोड़ से रूपवास मार्ग पर शनिवार शाम डम्पर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। बनेठा थानाधिकारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि रूपवास निवासी लोकेश बैरवा (20) पुत्र भंवरलाल बैरवा व राकेश बैरवा एक बाइक से ककोड़ रूपवास जा रहे थे।

इसी दौरान रूपवास से ककोड़ आ रहे डम्पर ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार लोकेश बैरवा की मौत हो गई तथा रूपवास निवासी राकेश बैरवा गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

चालक की दबने से मौत

देवली. हनुमाननगर क्षेत्र के अजमेर मार्ग पर शुक्रवार रात टै्रक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की दबने से मौत हो गई। हनुमाननगर थाना प्रभारी भूपेश शर्मा ने बताया कि मृतक राजू (22) पुत्र भंवरलाल रैगर निवासी उथरणा थाना देवली है। वह देर शाम नापाकाखेड़ा की ओर से देवली आ रहा था। इस बीच धुुंवाला गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। इससे टै्रक्टर पलट गया तथा चालक राजू की दबकर मांैत हो गई।

नहीं पहुंचा ससुराल
नगरफोर्ट. कस्बे में किसी वाहन की टक्कर से एक जने की मौत हो गई। मृतक श्योकिशन (50) पुत्र देवीलाल जाति गुर्जर निवासी नगरफोर्ट है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि वह अपने ससुराल बिणजारी रहता था, जो किसी कारण से नगरफोर्ट आया हुआ था। वह शुक्रवार रात बिणजारी जा रहा था। इस दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।