scriptRPSC 2nd Grade Teacher Exam Date 2023 Contact Number And Free Journey From RPSC Admit Card | RPSC: 30 जुलाई को होगी परीक्षा, मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी | Patrika News

RPSC: 30 जुलाई को होगी परीक्षा, मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

locationटोंकPublished: Jul 26, 2023 11:50:16 am

Submitted by:

Akshita Deora

RPSC Teacher Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर 30 जुलाई को होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

photo1690351922.jpeg

टोंक. RPSC Teacher Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर 30 जुलाई को होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) शिवचरण मीना ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट टोंक में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिसके दूरभाष नंबर 01432-247478 हैं। जो परीक्षा से दो दिन पूर्व शुरू हो जाएगा, जो सुबह 10 से सांय 5 बजे ते चालू रहेगा। नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी कृषि सांख्यिकी विभाग टोंक के सहायक निदेशक सुगर सिंह मीणा को बनाया गया है। जिनका मोबाइल नम्बर 9414657160 है।

यह भी पढ़ें

REET: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश




दो पारी में 25375 अभ्यर्थी होंगे शामिल
परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि टोंक शहर में 63 केन्द्र बनाए हैं। इन पर दो पारी में आयोजित परीक्षा में 25375 अभ्यर्थियों का नामांकन है। उन्होंने बताया कि प्रथम पारी में 11975 व दूसरी पारी में 13398 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 से 12 तथा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पारी में परीक्षा होगी।

कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 1450 कर्मचारी अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार प्रथम पारी के लिए 5 व दूसरी पारी के लिए 6 प्लाइंग स्क्वाइड का गठन किया गया है। इसी पहली पारी के लिए 10 व दूसरी पारी के लिए 11 उप समन्वयक नियुक्त किए गए है।
यह भी पढ़ें

3500 नर्सिंग कर्मियों की अर्जेंट भर्ती, आदेश जारी


एक घण्टे पूर्व पहुंचना होगा केन्द्र पर
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की और से परीक्षा गाइड लाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व नियमों के तहत तलाशी के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।

मिलेगा नि:शुल्क यात्रा का लाभ
परीक्षा समन्वयक मीणा ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थी टोंक जिले के होंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन टोंक आगर के प्रबंधक दीपक कुमावत ने बताया की बसों में अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र में अंकित मूल पते के आधार पर यात्रा के लिए नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.