30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार कर हजारों रूपए की राशि बरामद की

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशानुसार कोतवाली थाना पुलिस ने सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार किया है।  

2 min read
Google source verification
टोंक कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार कर हजारों रूपए की राशि बरामद की

टोंक कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार कर हजारों रूपए की राशि बरामद की

टोंक. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशानुसार शहर में चल रहे जुआ सट्टा के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 13 हजार 400 रुपए बरामद किए हैं।

read more:video: मालपुरा में दशहरे पर शोभायात्रा में हुए पथराव का विभिन्न संगठनों ने जताया विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ये कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व वृताधिकारी सौरभ तिवारी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने की। टीम में रामेश्वर लाल, कैलाश चंद, शंकरलाल, रामगोपाल, पन्नालाल, रामप्रसाद, बालूराम शामिल थे।

read more:12 घंटे बाद मिला ट्रेन से गिरा युवक झाडिय़ों में घायल अवस्था में मिला

उन्होंने शहर के चतरा खटीक का नाला छुट्टन का चौराहा व अन्य स्थानों पर दबिश देकर सट्टा खाई वाली करते शाकिर मियां निवासी अजीमुल्ला बजाज का कुआं, नवाब निवासी हसनपुरा सवाईमाधोपुर, रमेश निवासी आदर्श नगर टोंक, सुनील दर्जी निवासी तेलियों की गली मेहंदी बाग, इरशाद निवासी गोल की मस्जिद बावड़ी रोड, अमर सिंह निवासी अम्बेडकर कॉलोनी तथा नईम उर्फ मुन्ना निवासी गड्ढा पहाडिय़ा को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख की सट्टे की पर्चियां तथा 13 हजार 400 बरामद किए हैं।

read more:देवली सीआइएसएफ ने मनाया इको फ्रेण्डली नवरात्र महोत्सव, बल परिसर में पॉलिथिन पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

स्कूल में उत्पात मचाने वाला शराबी गिरफ्तार
देवली. उपखण्ड के बीजवाड़ गांव स्थित हायर सैकण्डरी स्कूल में उत्पात मचाने वाले शराबी को थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हैडकांस्टेबल राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी मुकेश उर्फ कालूराम जाट निवासी बीजवाड़ है। आरोपी ने गत 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य प्रेमलाल व शारीरिक शिक्षक के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे।

read more:प्रदेश का दूसरा कंप्यूटराइज्ड बांध होगा बीसलपुर, अब कम्प्यूटर तय करेगा बांध से पानी की निकासी

घटना के बाद कक्षाओं से छात्र-छात्राएं बाहर आई, जिनकी मौजूदगी में मुकेश से शिक्षकों ने समझाइश की, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं हुआ। प्रधानाचार्य ने आनन फानन में एसडीएमएसी की बैठक बुलाई, जिसमें अध्यक्ष सहित सदस्यों के सुझाव व सर्वसम्मति पर उत्पाती के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दी गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।