श्री श्री राधा माधव मंदिर, जिसे इस्कॉन मंदिर कानपुर के नाम से भी जाना जाता है, कानपुर शहर में बिथूर में एक मंदिर है। इस्कॉन भगवान कृष्ण और राधा के एक प्रसिद्ध वैष्णव मंदिर राधा माधव जी के रूप में है। इस्कॉन कानपुर दुनिया भर में कृष्ण चेतना (इस्कॉन) आंदोलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी का एक हिस्सा है, जो एक गैर लाभ, सामाजिक कल्याण और आध्यात्मिक संगठन है। इस परिसर में मुख्य मंदिर हॉल, ब्रह्मचारी आश्रम और भक्त रसोईघर, गेस्टहाउस और कार्यालय परिसर, रेस्तरां, निवासी आवास और गोशाला शामिल हैं।
1
2
3
4
5
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special
बिहार चुनाव
