scriptafter amitabh dharmendra taarak mehta fame dilip joshi 25 people standing at home with weapons and bombs alert issued | अमिताभ-धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी के घर पहुंचे 25 हथियारबंद लोग, जारी किया गया अलर्ट | Patrika News

अमिताभ-धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी के घर पहुंचे 25 हथियारबंद लोग, जारी किया गया अलर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 03, 2023 10:07:57 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

Jethalal Dilip Joshi Death Threat: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक इनके फैंस हैं। अब एक्टर से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्ट के घर के बाहर 25 लोग बंदूक हथियार और बम लेकर पहुंच गए थे।

dilip joshi
dilip joshi
Jethalal Dilip Joshi Death Threat: हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था और पुलिस चौकन्नी हो गई थी। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah)' फेम दीलिप जोशी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उनके घर के बाहर 25 हथियारबंद लोग पहुंच गए। इस बात की जानकारी नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक शख्स ने कॉल करके दी। शख्स ने फोन पर पुलिस को बताया कि दिलीप जोशी के घर के बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हैं। इस खबर से नागपुर पुलिस में हड़कंप मच गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.