16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: 40 की उम्र में बनी मां, ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट से हुआ प्यार, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: फेमस एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। इनका अफेयर बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ भी रहा। आइये जानते हैं कौन हैं ये...

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_anita_hassanandani_birthday_actress_age_of_40_became_mother_eijaz_khan_love_affair_.jpg

ये एक्ट्रेस मना रही अपना 43वां जन्मदिन

Birthday Special: टीवी की दुनिया और बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी ये फेमस एक्ट्रेस आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। ये एक्ट्रेस 40 साल की उम्र में मां बनी थी। हम बात कर रहे हैं। एकता कपूर के सीरियल में नागिन बनी अनीता हसनंदानी की। इन्होंने एक दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड में फिल्में की हैं पर इन्हें पहचान नहीं मिल पाई। इन्होंने जो शोहरत मिली वह 'नागिन' सीरियल से और 'कभी सौतन बनी सहेली' से थी।

अनीता हसनंदानी का जन्म 14 अप्रैल 1981 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस की लव लाइफ भी इतनी अच्छी नहीं रही। एक्ट्रेस को 2 बार प्यार हुआ। सबसे पहले एक्ट्रेस का दिल 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान पर आया था। दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे पर अचानक दोनों का रिश्ता टूट गया। फिर अनीता को दूसरा प्यार मिलने में समय लगा। जब उन्हें प्यार हुआ तो वह खुद से 6 साल छोटे रोहित रेड्डी को दिल दे बैठीं। दोनों की पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी। उस समय रोहित को पता नहीं था कि अनीता टीवी सीरियल और फिल्में करती हैं। जब उन्हें पता चला तो वह काफी खुश हुए और दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: Jaya Kishori: इस बॉलीवुड एक्टर की फैन हैं धर्मगुरु जया किशोरी, Video आया सामने

अनीता ने 40 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। शादी के 8 साल बाद 2021 में उनका बेटा उसका नाम अनीता और रोहित ने आरव रखा। अनीता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।