सास की मौत के बाद 15 मिनट तक हंसती रही थीं Archana Puran Singh!
Published: Jun 15, 2022 11:28:26 am
कई कॉमेडी शो में अपनी हंसी से माहोल बना देने वालीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने हाल में अपने से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जो बेहद चौंका देने वाला है. ये किस्सी तब का जब उनकी सास का देहांत हो गया था और वो जोर जोर से हंस रही थीं.


सास की मौत के बाद 15 मिनट तक हंसती रही थीं Archana Puran Singh
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) कुछ समय के लिए ब्रेक पर हैं. बताया जा रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पूरी टीम के साथ विदेशी दौरे पर हैं, जिसके बाद अब दर्शकों को हंसाने के लिए ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India's Laughter Champion) शो लॉन्च किया जा चुका है. इस शो में जज के तौर पर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और शेखर सुमन (Shekhar Suman) की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. इससे पहले भी दोनों साथ में कई शो को जज कर चुके हैं.