26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्शी ने किया हिना के लुक को कॉपी और राखी सावंत के साथ…

अर्शी का यह लुक चर्चा का विषय बना हुआ है

2 min read
Google source verification
अर्शी ने किया हिना के लुक को कॉपी और राखी सावंत के साथ...

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' से सुर्खियों में आई अर्शी खान हाल में राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' पर पहुंची। इस दौरान अर्शी साड़ी में नजर आई। अर्शी का यह लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल लोग उनके इस लुक की तुलना हिना खान के लुक से कर रहे हैं।

अर्शी ने किया हिना के लुक को कॉपी और राखी सावंत के साथ...

लोगों का कहना है कि अर्शी ने हिना के लुक को कॉपी किया है। फैंस का कहना है कि अर्शी हिना के पिछले दिनों सोशल साइट पर छाए रहे लुक को कॉपी कर र‍ही हैं। अर्शी के साथ इस शो पर उनकी दोस्त राखी सावंत भी पहुंची।

अर्शी ने किया हिना के लुक को कॉपी और राखी सावंत के साथ...

इस शो में ये दोनों अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर करेंगी। वहीं कुछ फैंस को अर्शी का यह लुक काफी पसंद आ रहा है।

अर्शी ने किया हिना के लुक को कॉपी और राखी सावंत के साथ...

अर्शी ने इस लुक की अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा, 'आवाम की जान जज्बात के लिए रेडी।'

अर्शी ने किया हिना के लुक को कॉपी और राखी सावंत के साथ...

अक्सर बोल्ड लुक में नजर आने वाली अर्शी ने इस चैट शो के लिए ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थी। राखी सावंत ने भी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अर्शी बनारसी साड़ी में नजर आ रही है।