26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 11: तो इसलिए टूटी शिल्पा शिंदे की शादी, मां ने किया खुलासा

इसलिए शिल्पा शिंदे ने लिया शादी तोडने का फैसला

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 12, 2017

Bigg Boss 11: Shilpa Shinde

Bigg Boss 11: Shilpa Shinde

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन ११ की सबसे मजबूत दावेदार शिल्पा शिंदे को माना जा रहा है। विवादों के चलते शिल्पा शिंदे चर्चा में भी बनी रहती हैं। शो के दौरान कई बार उनके विवादों ने सुर्खियां बटोरी हैं। इस बीच शिल्पा शिंदे शो के विजेता की मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। अब स्वभाविक है कि जो व्यक्ति ज्यादा चर्चा में होता है, उसके बारे में बातें भी बहुत होती हैं। ऐसा ही कुछ शिल्पा के साथ भी हुआ। बिग बॉस में कई बार शिल्पा की शादी टूटने की खबरों को लेकर बातें सामने आती रही हैं। ज्ञातव्य है कि शिल्पा शिंदे की मां पिछले हफ्ते उनसे मिलने के लिए बिग बॉस के घर में भी गई थीं। शिल्पा की मां लग्जरी बजट टास्क के दौरान शिल्पा से मिलने गई थीं। शिल्पा की मां के बिग बॉस के घर में जाने से एक बार फिर से शिल्पा की शादी टूटने की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी। वहीं शिल्पा की मां ने खुद रोमित और शिल्पा की शादी टूटने की वजह बताई है।

शिल्पा की मां ने इस बात का खुलासा किया है कि रोमित और शिल्पा की शादी क्यों टूटी। शिल्पा की मां के अनुसार शिल्पा ने रोमित के शादी प्रपोजल को इसलिए स्विकार किया क्योंकी वह एक अच्छा इंसान था। शिल्पा की मां ने कहा कि जब दोनों ने कुछ वक्त साथ में गुजारा तो दोनों के बीच मतभेद होने शुरू हो गए। जब मतभेद बढने लगे तो शिल्पा शिंदे ने शादी तोडने का फैसला लिया। शिल्पा की मां का कहना है कि शिल्पा को डर था कि कहीं बात और ज्यादा ना बिगड जाए, इसी कारण उन्होंने शादी तोडने का फैसला लिया।

सीरियल मायका के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात:
रोमित और शिल्पा शिंदे की मुलाकात एक सीरियल के सेट पर हुई थी। दोनों पहली बार मशहूर सीरियल मायका के सेट पर मिले थे। सहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढी और नजदीकियां प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया लेकिन दोनों का प्यार परवान नहीं चढ सका और जल्द ही दोनों अलग हो गए।

बिग बॉस ११ की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट:
शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन ११ की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं। ज्ञातव्य है कि शिल्पा शिंदे उस समय चर्चा में आई थी जब उनका 'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल को लेकर शो के मेकर्स से विवाद हो गया था। इन्हीं विवादों के बीच बिग बॉस में शिल्पा आई। बिग बॉस में आने के बाद शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहती हैं और उनके फैंस सपोर्ट में लाखों ट्विट कर देते हैं।