scriptElvish Yadav-Maxtern झगड़े में ध्रुव राठी की एंट्री, जानें यूट्यूबर ने किसको किया सपोर्ट? | in Elvish Yadav and Maxtern controversy youtuber Dhruv Rathee entry know whom he supported | Patrika News
TV न्यूज

Elvish Yadav-Maxtern झगड़े में ध्रुव राठी की एंट्री, जानें यूट्यूबर ने किसको किया सपोर्ट?

Elvish Yadav-Maxtern Controversy: एल्विश यादव और मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के बीच हो रहे झगड़े पर लोग अपने-अपने विचार शेयर कर रहे हैं। अब इस मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee entry into Elvish Yadav Controversy) की भी एंट्री हो गई है।
 

Mar 09, 2024 / 02:07 pm

Gausiya Bano

dhruv_rathee_entry_into_elvish_yadav_controversy.jpg

एल्विश यादव और मैक्सटर्न में से यूट्यूबर ध्रुव राठी ने किसका किया सपोर्ट?

Elvish Yadav-Maxtern Controversy: एल्विश यादव और मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के बीच हो रहा झगड़ा सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बीच इस मामले पर कई लोग अपने-अपने विचार शेयर कर रहे हैं। कोई एल्विश के सपोर्ट में बोल रहा, तो कोई मैक्सटर्न के सपोर्ट में। अब एल्विश यादव और मैक्सटर्न के इस झगड़े के बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee entry into Elvish Yadav Controversy) की भी एंट्री हो गई है।


ध्रुव राठी ने यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर का सपोर्ट किया है। मैक्सटर्न के वीडियो पर ध्रुव राठी ने लिखा, “शॉकिंग, आपको और हिम्मत मिले। उम्मीद करता हूं कि पुलिस एक्शन लेगी।”

यह भी पढ़ें

मनीषा रानी और एल्विश यादव की दोस्ती खत्म!, यूट्यूबर की इस हरकत से किया अनफॉलो


दरअसल, मैक्सटर्न ने अपनी FIR में बताया कि पिछले कुछ महीनों से एल्विश यादव के फैन पेजों ने नफरत और दुष्प्रचार फैलाया है, जिससे वह काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। जिसके बाद मैंने एक NGO से सलाह ली।

यह भी पढ़ें

Elvish Yadav का खेल हुआ खत्म! यूट्यूबर सागर ठाकुर से पंगा पड़ा महंगा, इन आरोपों के खिलाफ FIR दर्ज



इसके बाद एल्विश यादव ने सागर ठाकुर से मिलने के लिए कहा था, लेकिन सागर को लगा कि मुंह से बातचीत होकर मामला निपट जाएगा। लेकिन जब एल्विश यादव उनके स्टोर पर आए तो 8-10 गुंड़ों के साथ आए, जो नशे की हालत में थे। और उन्होंने सागर ठाकुर को पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दी।

Hindi News/ Entertainment / TV News / Elvish Yadav-Maxtern झगड़े में ध्रुव राठी की एंट्री, जानें यूट्यूबर ने किसको किया सपोर्ट?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो