18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sana Makbul को हुई ये गंभीर बीमारी, ट्रांसप्लांट की आई नौबत, बोलीं- मेरे लिवर पर बुरी तरह…

Sana Makbul News: सना मकबूल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस को गंभीर बीमारी यानी लिवर सिरोसिस हो गया है वह नहीं चाहती कि लिवर ट्रांसप्लांट हो।

sana makbul diagnosed with liver cirrhosis

sana makbul liver cirrhosis: बिग बॉस OTT 3 विनर रही एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह अपने किसी सीरियल या कमेंट नहीं बल्कि वह अपनी बीमारी की वजह से चर्चा में हैं। 8 जून को खबर आई थी कि सना मकबूल अस्पताल में भर्ती हैं और पेट से जुड़ी किसी बीमारी से एक्ट्रेस जूझ रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी बीमारी को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें लिवर सिरोसिस हुआ है और अब कंडीशन ये आ गई है कि उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट भी करवाना पड़ सकता है। एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

सना मकबूल को हुई लिवर सिरोसिस नामक बीमारी (sana makbul liver cirrhosis)

सना मकबुल ने खुलासा किया है कि वह पिछले काफी समय से लिवर सिरोसिस से जूझ रही हैं, ये ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है, जिसके कारण उनकी तबीयत काफी खराब हो रखी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सना ने कहा, “मैं पिछले कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हूं। लेकिन अब हालात और खराब हो गए हैं। मेरे इम्यून सिस्टम ने मेरे लिवर पर बुरी तरह अटैक करना शुरू कर दिया और अब मुझे लीवर सिरोसिस का पता चला है। लेकिन मैं स्ट्रांग रहने की कोशिश कर रही हूं।”

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur का पार्थिव शरीर भारत आने में लग रहा समय, ससुर बोले- जब तक उनकी…

सना मकबूल नहीं चाहतीं लिवर ट्रांसप्लांट करवाना (sana makbul Liver Transplant)

सना इस वक्त अपनी रिकवरी पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही हैं और उनकी इम्यूनोथेरेपी भी शुरू हो चुकी है। वहीं, सना ने आगे कहा, “मैं और डॉक्टर लिवर ट्रांसप्लांट से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि मैंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है। यह वाकई बहुत इंटेंस और थका देने वाला है। हर दिन पहले दिन से ज्यादा कठिन होता है, लेकिन मैं उम्मीद पर कायम हूं। मैं बस इतना चाहती हूं कि लिवर ट्रांसप्लांट जैसी बड़ी चीज की जरूरत के बिना मैं ठीक हो जाऊं। ये आसान नहीं होगा, लेकिन मैं इतनी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं हूं।”

सना ने बताया कुछ दिन रोती हूं, कुछ दिन हंसती हूं,

सना ने आगे कहा कि मैं कुछ दिन रोती हूं, कुछ दिन हंसती हूं, लेकिन हर दिन, मैं कोशिश करती हूं। जैसा कि वे कहते हैं, हीलिंग एक जर्नी है, और मैं आगे बढ़ते हुए सीख रही हूं। बस भगवान का आशीर्वाद चाहिए।"