scriptsumbul touqeer khan became a victim of monkey attack you will get goosebumps after seeing the photo of the actress | ऊटी घूमने गईं सुंबुल तौकीर को बंदर ने काटा, एक्ट्रेस ने अस्पताल से शेयर की दर्दनाक तस्वीर | Patrika News

ऊटी घूमने गईं सुंबुल तौकीर को बंदर ने काटा, एक्ट्रेस ने अस्पताल से शेयर की दर्दनाक तस्वीर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 11:51:11 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

Sumbul Touqeer Gets Bitten By A Monkey: बिग बॉस 16 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं सुंबुल तौकीर। ये अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक्ट्रेस से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्ट्रेस जंगली बंदरों के हत्थे चढ़ गई हैं।

sumbul touqeer
sumbul touqeer
Sumbul Touqeer Gets Bitten By A Monkey: सुंबुल तौकीर बिग बॉस के फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक रही हैं। इन्हें शो में खूब पसंद किया गया था। वहीं ये अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं कभी लव लाइफ को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर। सुंबुल तौकीर खान इन दिनों समय तमिलनाडू के ऊंटी में समय बिता रही हैं। सुंबुल तौकीर खान लगातार अपने वेकेशन के फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। हालांकि इस दौरान उनके साथ हादसा हो गया है। एक्ट्रेस को जंगली बंदर काट लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। सुंबुल ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। छुट्टी के दौरान सुंबुल बंदर के हमले का शिकार हो गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.