scriptUorfi Javed aka Urfi Javed Photos Trolled for new Dirty Braless Dress Video goes Viral Boom | उर्फी जावेद ने फैशन के चक्कर उड़ाई आइब्रो, बोले- ' ब्रालेस चाइनीस डॉल...' | Patrika News

उर्फी जावेद ने फैशन के चक्कर उड़ाई आइब्रो, बोले- ' ब्रालेस चाइनीस डॉल...'

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 01:23:27 pm

Uorfi Javed aka Urfi: क्या आपने पहचाना ये कौन मोहतरमा है। अपने फैशन से सबके होश उड़ा देने वाली और कोई नहीं बल्कि ये हैं उर्फी जावेद। अगर नाम ना पता चलता तो शायद आप भी उर्फी को इस अतरंगी फैशन के चक्कर में पहचान ही नहीं पाते। इस बार तो उर्फी ने फैशन के चक्कर में आकर आइब्रो तक उड़ा डाली। यूजर्स कमेंट कर रहें हैं कि ' ब्रालेस चाइनीस डॉल...' तो कोई कह रहा है 'अल्लाह मैं तो...'

uorfi_javed.jpg
Uorfi Javed Pic Dirty Look
Urfi Javed aka Uorfi Trolled: सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद के अतरंगी स्टाइल को हर कोई जानता है। वो फैशन में क्या कुछ कर जाएं इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। इस बार के फैशन को देखकर तो उर्फी को पहचान पाना भी उनके फैंस के लिए मुश्किल हो गया। हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको चौंका देने वाली उर्फी का बिंदास और बेखौफ अंदाज सभी फैंस का दिल जीत लेता हैं। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो उर्फी के ड्रेसिंग सेंस को घटिया और वाहियात कहते हैं। खासतौर पर ट्रोलर्स तो उर्फी के जैसे नए लुक का इंतजार ही करते रहते हैं। जैसे ही उर्फी अपने नए लेटेस्ट लुक में अवतरित होती हैं, तुरंत ही ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। इस बार उर्फी के फैशन सेंस को समझना ट्रोलर्स के लिए भी भारी पड़ता नजर आ रहा है। अपनी सिस्टर असफी जावेद और फ्रेंड के साथ एक रेस्ट्रांट में मस्ती के मूड से आईं उर्फी का लुक देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। उनका ये अनोखा लुक किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। तो वहीं ट्रोलर्स उनके इस नए ट्रेंडिंग लुक पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहें हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.