
Urfi Javed Topless Transparent Dress
Uorfi Javed : उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और इस बात का पूरा श्रेय उनकी बोल्डनेस और बिंदास अंदाज को जाता है। आज सोशल मीडिया संसेशन बन चुकी उर्फी जावेद को फैशन के मामले में कोई भी दूसरी एकट्रेस टक्कर नहीं दे सकती है। जिसका साफ मतलब यह है कि उर्फी की ड्रेसिंग स्टाइल को ना ही कोई कॉपी कर सकता है और ना ही उनकी तरह कोई पब्लिक में बोल्ड लुक में नजर आ सकता है। कई बार उर्फी को उनके बोल्ड ड्रेसे को लेकर ट्रोलर्स ने ट्रोल भी किया है, लेकिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनके बारें में कोई क्या सोचता है। उर्फी की ड्रेसिंग स्टाइल ही उन्हें ही ग्लैमरस वर्ल्ड में सबसे अलग बनाता है। आज उर्फी को फैशन फैशनिस्टा माना जाता है और कई एक्ट्रेस तो उर्फी के ड्रेसिंग सेंस को कॉपी भी करती हैं। उर्फी (Urf7i) ने आज ही सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट ब्लैक ट्रांसपेरेंट नेट ब्लैक ड्रेस में फोटो शेयर की है।
यह भी पढ़ें : रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिशा पाटनी की रोमांटिक फोटोज पर टाइगर श्रॉफ की बहन ने मारा ताना
urfi javed : उर्फी जावेद (Topless Dress) ने आज ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ब्लैक नेट ड्रेस में फोटो और वीडियो शेयर किया है। उर्फी जावेद का यह वीडियो मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस लेटेस्ट लुक (urfi javed dress) में उर्फी ने ब्लैक कलर की बिकिनी के साथ ब्लैक नेट ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस पहनी है। ड्रेस से मैचिंग का उर्फी ने मास्क भी लगाया है। पोनी टेल के साथ सटल मेकअप और विंक्ड आई लाइन में उर्फी बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं। इस ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हील्स पहनी हैं। देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : रील लाइफ में नहीं बल्कि रीयल लाइफ में बिकिनी में नजर आईं भूमि पेडनेकर
यह भी पढ़ें : सपना चौधरी को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
uorfi aka urfi : उर्फी के इस लुक (urfi javed new dress) को जहां एक ओर फैंस खूब पसंद कर रहें हैं तो वहीं ट्रोलर्स ने उर्फी (urfi) के इस लुक को लेकर उनको ट्रोल करना शुरू भी कर दिया है। वैसे उर्फी (urfi javed latest dress) बिंदास रहती हैं और उन्हें ट्रोलर्स की किसी भी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़ें : के एल राहुल की दुल्हनिया बनेंगी अथिया शेट्टी, तारीख हुई फाइनल
इस लेटेस्ट लुक से पहले भी उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर की ड्रेस में अपना एक वीडिया सोशल मीडिया (urfi javed instagram) साइट पर शेयर किया था। इस लिक में उर्फी के लुक को कैट लुक बताकर खूब ट्रोल किया गया। उर्फी इस वीडियो में एक बिल्ली की तरह जमीन पर बैठी पोज देती नजर आ रहीं है। उर्फी का यह लुक देखकर लोगों का कहना है कि उनका अबतक का सबसे यह सबसे हॉट लुक है।
यह भी पढ़ें : बिकिनी पहन बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर, फोटो वायरल
यह भी पढ़ें : अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने बताया सौतन होने का दर्द
urfi javed pic : उर्फी ने कई टीवी सीरियल्स में संस्कारी बहु का रोल भी अदा किया है। (urfi javed father name) उनके पिता (urfi javed father) का नाम इर्फू जावेद है। (Ifru Javed) बाकी फैमिली में उर्फी (urfi javed sister) की बहन (Asfi Javed) आशी जावेद है। उर्फी की फैमिली (urfi javed parents) के बारें में कई बार यह खबरें भी आती है कि वह जावेद अख्तर की पोती है। अब सच्चाई क्या है यह तो उर्फी जावेद ही सही से बता सकती है।
यह भी पढ़ें : रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कार में स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर
Updated on:
14 Jan 2023 07:09 pm
Published on:
12 Jan 2023 07:33 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
