scriptUrfi Javed wreaked havoc in a mesh sari, users said - feeling of heat | जालीदार साड़ी में उर्फी जावेद ने ढाया क़हर, यूजर्स बोले- सर्दी में हो रहा गर्मी का अहसास | Patrika News

जालीदार साड़ी में उर्फी जावेद ने ढाया क़हर, यूजर्स बोले- सर्दी में हो रहा गर्मी का अहसास

Published: Jan 20, 2022 09:48:14 pm

Submitted by:

Manisha Verma

एक्ट्रेस उर्फी अपनी अतरंगी कपड़े के कारण सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने जालीदार साड़ी में अपनी हॉटनेस को शो किया हैं। जिसे देख फैंस ने की हैं जमकर तारीफ।

 

urfi_javed.jpg
बिग बॉस फ़ेम उर्फी जावेद सुर्ख़ीयों में बनी रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। वह अक्सर अतरंगी कपड़ों में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें बहुत ही ख़ूब पता है कि उन्हें लाइमलाइट में कैसे रहना हैं। उनकी हर एक फ़ोटो पर लोग दीवाने हो जाते हैं। यही वजह है कि वह तस्वीरें शेयर करती है और तस्वीरें तुरंत में वायरल होने लगती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.