scriptपुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा : उदयपुर में 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे, सुरक्षा रही चाक-चौबंद | police constable exam | Patrika News

पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा : उदयपुर में 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे, सुरक्षा रही चाक-चौबंद

locationउदयपुरPublished: Jul 14, 2018 04:19:09 pm

Submitted by:

Krishna

15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे

police constable exam

प्रदेशभर मे आज से शुरू हुई पुलिस कांटेबल भर्ती परीक्षा…8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे

उदयपुर. प्रदेशभर मे आज से शुरू हुई पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में सुरक्षा के कडे बंदोबस्त देखने को मिले। उदयपुर में आज 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे। जिले में 24 परीक्षा सेंटर बनाए गए जहां पर सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पारी का एग्जाम हुआ। सुरक्षा के बंदोबस्त इस कदर किए गए कि सुबह 8 बजे से उन क्षेत्रों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई जहां पर परीक्षा सेंटर बनाए गए। इसके अलावा नकल जैसे मामले रोकने के लिए परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों के साथ जेमर लगाए गए। परीक्षार्थीयों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर जांच पडताल के बाद प्रवेश दिया गया उसके बाद सेंटर लाॅक कर दिया गया। एग्जाम सेंटर के बाहर सशस्त्र जवान तैनात किए गए। किसी को भी जूते पहनकर अंदर नही जाने दिया। यही नही पारदर्शी बाॅलपेन के अलावा किसी तरह का पेन अंदर ले जाने नही दिया। परीक्षाथर््िायों के बेग बाहर ही रखवा दिए गए। इलेक्ट्रिक डिवाइस पर भी पाबंदी रही। पुलिस के 8 फलाइंग दस्ते और 4 मोबाइल गश्ती दलों ने सुरक्षा संभाली,बस स्टेण्ड रोडवेज स्टेण्ड पर भी जाब्ता तैनात रहा। परीक्षा के बाद चैराहो पर जाम के हालात नजर आए। दोहपर में 3 से 5 बजे दूसरी पारी का एग्जाम हुआ। कल भी दो पारियों मे परीक्षा होगी।
READ MORE:उदयपुर में यहां पुलिस को डर के मारे गुजारनी पड़ी होटल में रातें, किस डर के कारण हुआ ऐसा..जानें माजरा

ऐसा रहा सुरक्षा चक्र……..
-अभ्यर्थियों को सेंटर पर फ्रिस्किंग मशीन के जरिये जांचकर ही प्रवेश दिया गया।
-किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल, घड़ी, जेवर, ब्रेसलेट समेत अन्य प्रतिबंधित वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं थी।
– महिला अभ्यर्थियों की सेंटर पर घुसते समय एक कमरे में तलाशी हुई।

-सभी 24 सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं।
– परीक्षा सेंटर के बाहर 8 मोबाइल पार्टियां और 4 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात रहे।
-सुबह 10 से 12 और 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। इससे आधे घंटे पहले प्रवेश देकर सेंटर लॉक कर दिया गया। मेडिकल परिस्थिति में ही अभ्यर्थी या परीक्षा स्टाफ सेंटर से बाहर निकल सकते थे।
-स्थानीय थानाधिकारी और पुलिस स्टाफ भी परीक्षा केन्द्र में नहीं घुस सकेेंगे।
police constable exam

ट्रेंडिंग वीडियो