
Rajasthan Wedding Destination: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की 23 व 24 सितंबर को होने वाली रॉयल वेडिंग इन दिनों सुर्खियों में है। इसके बाद अगले साल जनवरी में आमिर खान की बेटी इरा खान के आफ्टर वेडिंग फंक्शंस के लिए भी उदयपुर को चुना गया है। अपनी बेटी के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए आमिर खान ने प्लानिंग शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, इरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी 2024 में कोर्ट मैरिज करेंगी। इसके बाद के फंक्शंस उदयपुर में होंगे। ये आयोजन करीब 2 से 3 दिन तक होंगे। इसके लिए वेन्यू और होटल सभी की बुकिंग्स की तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : Raghav Chadha-Parineeti Chopra के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल, ये है प्रोग्राम और वीआईपी गेस्ट की लिस्ट
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 23 को हल्दी-मेहंदी से शुरू होंगी रस्में
जानकारी के अनुसार परिणीति और राघव की शादी के कार्यक्रम 23 और 24 को उदयपुर में किए जाएंगे। इसके लिए होटल लीला पैलेस को चुना गया है। वहीं, होटल उदयविलास में भी कुछ फंक्शंस होने की संभावना जताई जा रही है। 23 सितंबर को हल्दी-मेहंदी और महिला संगीत की रस्में होंगी तो 24 सितंबर को शादी होगी। इन दो होटल्स के अलावा अन्य 3 होटल्स में भी बुकिंग करवाई गई है। वहीं, वायरल हुए रिसेप्शन इंवाइट के अनुसार चंडीगढ़ में 30 सितंबर को रिसेप्शन होगा।
Published on:
15 Sept 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
