28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Violence: उदयपुर में हमलावर छात्र के किराए के मकान पर सरकार ने चलाया बुलडोजर, देखें तस्वीरें

Udaipur Violence: चाकू से हमला कर एक छात्र को घायल कर देने की घटना के मामले में आरोपी के किराए के मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
udaipur bulldozer action

Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद आज शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

udaipur bulldozer action

दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है।

udaipur bulldozer action latest

चाकू से हमला कर एक छात्र को घायल कर देने की घटना के मामले में आरोपी के किराए के मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।

udaipur bulldozer action today

प्रशासन की ओर से शुक्रवार देर रात को आरोपी को मकान खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया।

udaipur bulldozer action news

इसके बाद पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी ने दो जेसीबी मशीनों को लगाकर आरोपी के पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

udaipur bulldozer action

आरोपी का मकान वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है।

udaipur bulldozer action

वन विभाग की ओर से छह महीने पूर्व भी मकान हटाने का नोटिस दिया गया था।

udaipur Nension news

उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

udaipur tension pics today

शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।