
भक्तों के लिए अब बड़ी सुविधा
उज्जैन के महाकाल लोक में इन दिनों रोज लाखों लोग आ रहे हैं। शीतकालीन अवकाश के कारण यहां मानो जनसैलाब आ गया है। औसतन 4 से 5 लाख लोग रोज महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। महाकाल के दर्शन करने आ रहे इन भक्तों के लिए अब बड़ी सुविधा दी जा रही है।
उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने बाहर से आ रहे महाकाल के भक्तों को ये सुविधा दी है। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यदि आप महाकाल लोक आ रहे हैं तो वाहन पार्किंग के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। घर से निकलने से पहले ही आप अपनी कार पार्किंग के लिए बुक कर सकेंगे।
महाकाल आ रहे भक्त कार के लिए एप से एडवांस में पार्किंग स्लॉट बुक कर जगह तय कर सकेंगे। इससे पार्किंग के लिए भक्तों को भटकना नहीं पड़ेगा। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने चार वाहन पार्किंग स्टेशन के लिए उज्जैन पार्क स्मार्ट एप लॉन्च किया है। इससे कहीं से भी एडवांस वाहन पार्किंग स्लॉट बुक करा सकेंगे। एप से ही पता चल जाएगा कि पार्किंग खाली है या नहीं।
स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह एप महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे भक्तों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। महाकाल की नगरी में वाहनों की रेलमपेल मची रहती है। पार्किंग में तो पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती जिससे बाहर से आए लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। अब ये दिक्कत खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जोरदार बारिश का अलर्ट, जानिए कहां गिरेगा पानी
छोटे रुद्रसागर पार्किंग में 400 वाहन
Published on:
27 Dec 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
