1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से निकलने के पहले ही महाकाल में बुक कराएं कार की पार्किंग

उज्जैन के महाकाल लोक में इन दिनों रोज लाखों लोग आ रहे हैं। शीतकालीन अवकाश के कारण यहां मानो जनसैलाब आ गया है। औसतन 4 से 5 लाख लोग रोज महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। महाकाल के दर्शन करने आ रहे इन भक्तों के लिए अब बड़ी सुविधा दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
ujjaincars.png

भक्तों के लिए अब बड़ी सुविधा

उज्जैन के महाकाल लोक में इन दिनों रोज लाखों लोग आ रहे हैं। शीतकालीन अवकाश के कारण यहां मानो जनसैलाब आ गया है। औसतन 4 से 5 लाख लोग रोज महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। महाकाल के दर्शन करने आ रहे इन भक्तों के लिए अब बड़ी सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: छुट्टियों में होगी जोरदार बरसात, 2 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर का अलर्ट

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने बाहर से आ रहे महाकाल के भक्तों को ये सुविधा दी है। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यदि आप महाकाल लोक आ रहे हैं तो वाहन पार्किंग के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। घर से निकलने से पहले ही आप अपनी कार पार्किंग के लिए बुक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्लास के साथ भोपाल में नए साल में एक और बड़ा रेलवे स्टेशन

महाकाल आ रहे भक्त कार के लिए एप से एडवांस में पार्किंग स्लॉट बुक कर जगह तय कर सकेंगे। इससे पार्किंग के लिए भक्तों को भटकना नहीं पड़ेगा। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने चार वाहन पार्किंग स्टेशन के लिए उज्जैन पार्क स्मार्ट एप लॉन्च किया है। इससे कहीं से भी एडवांस वाहन पार्किंग स्लॉट बुक करा सकेंगे। एप से ही पता चल जाएगा कि पार्किंग खाली है या नहीं।

यह भी पढ़ें: छुट्टियों का मजा किरकिरा करेगी बरसात! 7 दिनों तक बिगड़े मौसम का अलर्ट

स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह एप महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे भक्तों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। महाकाल की नगरी में वाहनों की रेलमपेल मची रहती है। पार्किंग में तो पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती जिससे बाहर से आए लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। अब ये दिक्कत खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जोरदार बारिश का अलर्ट, जानिए कहां गिरेगा पानी

छोटे रुद्रसागर पार्किंग में 400 वाहन