28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर में टूट-फूट और हाथापाई, कांग्रेसियों पर केस

उज्जैन के विख्यात महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में टूटफूट हुई। मंदिर के अंदर प्रवेश के लिए सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की भी की गई। कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी के महाकाल दर्शन और पूजा के दौरान ये वारदात हुई। महाकाल के आंगन में टूट—फूट, यहां के सुरक्षा कर्मचारियों से गाली गलौज और बदतमीजी पर अब कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
mahakal_gate.png

कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज

उज्जैन के विख्यात महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में टूटफूट हुई। मंदिर के अंदर प्रवेश के लिए सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की भी की गई। कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी के महाकाल दर्शन और पूजा के दौरान ये वारदात हुई। महाकाल के आंगन में टूट—फूट, यहां के सुरक्षा कर्मचारियों से गाली गलौज और बदतमीजी पर अब कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के पूर्व जीतू पटवारी महाकाल का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे तो उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी था। पटवारी के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं को मंदिर के अंदर जाने से रोका गया तो ये लोग हाथापाई पर उतर आए।

यह भी पढ़ें: 48 घंटों में बिगड़ेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन तक होगी झमाझम बरसात

नंदी हाल में प्रवेश के लिए कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की की। ये युवक गालियां बकते हुए नगाड़ा गेट से अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। इस धक्का-मुक्की में गेट का कांच टूट गया था।

इस घटना के बाद बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश के लिए अनुमति दी थी। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम आने का भी अनुमान था जिसको देखते अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था। पुलिस व मंदिर समिति के गार्ड ने कार्यकर्ताओं की भीड़ को प्रवेश करने से रोका तो ये लोग हाथापाई पर उतर आए और नगाड़ा गेट तक जा पहुंचे।

यह भी पढ़ें: 325 नए केसेस से दहशत, एमपी में कोरोना गाइडलाइन पर फिर अलर्ट

इसी धक्का-मुक्की में गेट का कांच फूट गया। महाकाल मंदिर समिति ने मामले में महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद वीडियो फुटेज देखे गए। इसके बाद कांग्रेसियों पर केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार अज्ञात लोगों पर भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 आदि के तहत केस दर्ज किया है। वीडियो फुटेज देखकर आरोपियों पर नामजद प्रकरण दर्ज करेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक बार फिर जमकर अनुशासनहीनता दिखाते हुए महाकाल मंदिर की व्यवस्थाएं ध्वस्त कर दी थीं। 10 की बैठक क्षमता वाली ई-कार्ट में 20 से ज्यादा लोग लटक गए। गेट का कांच फोड़ दिया।

शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया खुद इस हुड़दंग का शिकार होकर घायल हो गए। धक्का-मुक्की में भदौरिया का पांव बेरिकेड्स में फंस गया और कुछ दूरी तक वे घीसा गए। इससे पांव में गंभीर चोट आई। अंगुली में फ्रेक्चर भी आया है। सभा मंडप की ओर जा रहे कुछ श्रद्धालु कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंस गए थे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: 19 से बदलेगा मौसम, अगले सप्ताह दो दिनों तक होगी जोरदार बरसात