30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरबे पर झूमेगा उज्जैन, प्रशिक्षण के लिए पंजीयन का आज आखिरी दिन

पत्रिका पानबहार डांडिया महोत्सव, 12, 13, 14 अक्टूबर को होटल अंजूश्री के साथ होगा पत्रिका पानबहार डांडिया महोत्सव

2 min read
Google source verification
patrika

patrika garba festival,Dandiya festival,cosmos mall,mega event,human welfare society,navratri 2018,

उज्जैन. 12, 13 और 14 अक्टूबर को होटल अंजूश्री के साथ पत्रिका और पानबहार का डांडिया महोत्सव होगा। इसके पूर्व 27 सितंबर से डांडिया की स्पेशल ट्रेनिंग होगी। इसके लिए सप्ताह भर से पंजीयन हो रहे हैं। अब तक दर्जनों युवाओं ने पंजीयन करवा भी लिया है। शनिवार 22 सितंबर को पंजीयन का आखिरी दिन है। तो देर ना करें, जल्द से पंजीयन करवाकर गरबा ट्रेनिंग और डांडिया महोत्सव के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करें। कहीं ऐसा ना हो कि बाद में आपको पछताना पड़े। फ्रीगंज स्थित पत्रिका कार्यालय में सुबह 10 से शाम 8 बजे तक पंजीयन हो रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9479466699, 8770984492, 7724904020 पर संपर्क कर सकते हैं।

एक दाम में तीन फायदे
पत्रिका पानबहार डांडिया महोत्सव के लिए गरबा ट्रेनिंग का पंजीयन शुल्क 300 रुपए है। इसमें गरबा टे्रनर स्टेप अप डांस एकेडमी के राज पाठक ट्रेनिंग देंगे। होटल अंजूश्री की ओर से 100 रुपए का फूड वाउचर दिया जाएगा। साथ ही होटल अंजूश्री में होने वाले शहर के सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका पानबहार गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए फ्री कपल्स पास भी दिए जाएंगे। तो हैं ना ये फायदे का सौदा। ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए सिंगल पाॢटसिपेट के 300 व कपल्स के 500 रु. का प्रशिक्षण शुल्क निर्धारित किया है।

यहां होगा गरबा प्रशिक्षण
गरबे के लिए 6, घटकर्पर मार्ग स्थित ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी और कॉसमॉस मॉल में ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण २७ सितंबर से 11 अक्टूबर चलेगा। कॉसमॉस मॉल में बैच का समय दोपहर 2 से 2.45 व 3 से 3.45 बजे और ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी में बैच का समय शाम 7 से 7.45 व 8 से 8.45 रहेगा। महिलाओं के लिए अगल बैच रहेगी।

राज पाठक ट्रेनिंग देंगे

गरबा टे्रनर स्टेप अप डांस एकेडमी के राज पाठक ट्रेनिंग देंगे। होटल अंजूश्री की ओर से 100 रुपए का फूड वाउचर दिया जाएगा। साथ ही होटल अंजूश्री में होने वाले शहर के सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका पानबहार गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए फ्री कपल्स पास भी दिए जाएंगे। तो हैं ना है पैसा वसूल ऑफर। पंजीयन करवाने की आखिरी तारीख २२ सितंबर है, तो देर ना करें, आज ही फ्रीगंज स्थित पत्रिका कार्यालय आकर पंजीयन करवाएं और मौके का लाभ उठाएं। ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए सिंगल पाॢटसिपेट के 300 व कपल्स के 500 रु. का प्रशिक्षण शुल्क निर्धारित किया है।