script#patrikaUPnews-गंगा के उफान पर आते ही नौका संचालक पर लगी रोक | ganga flood all type boat stop in water | Patrika News

#patrikaUPnews-गंगा के उफान पर आते ही नौका संचालक पर लगी रोक

locationवाराणसीPublished: Aug 08, 2019 07:09:01 pm

Submitted by:

Devesh Singh

पर्यटक अभी नौका विहार का नहीं ले पायेंगे आनंद, एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है पानी

Ganga

Ganga

वाराणसी. गंगा के उफान पर आते ही जिला प्रशासन ने नौका संचालन पर रोक लगा दी है। गंगा में प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की दर से बढ़ोतरी हो रही है। वार्निंग लेबल से लगभग सात मीटर अभी गंगा का पानी बह रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ही नौका संचालन पर रोक लगायी है, जिससे नाविकों के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी, छत पर जलाने पड़ रहे शव
पहाड़ों पर मानसून की सक्रियता से गंगा में तेजी से पानी बढ़ रहा है। इसी बीच कानपुर बैराज से पानी छोड़े जाने से गंगा में पानी और बढ़ सकता है। गंगा में पिछले एक सप्ताह से लगातार पानी में बढ़ोतरी हो रही है। पानी में तीन मीटर से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। बनारस में तेज हवाएं चलने से भी बढ़े हुए जलस्तर में नौका संचालन करना खतरनाक साबित हो सकता है इसके चलते ही जिला प्रशासन ने नाव व मोटरबोट दोनों के ही संचालन पर रोक लगायी है। गंगा में बढ़ हुए पानी के कारण गंगा आरती का जगह भी परिवर्तित करना पड़ा है। जिस हिसाब से बारिश हो रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी जलस्तर में वृद्धि जारी रहेगी।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime सीसीटीवी फुटेज से उड़ी पुलिस की नीद, सेंधा नमक से कार का शीशा तोड़ कर लैपटाप-नगदी की पार!
सैलानियों को होना पड़ रहा मायूस
बनारस आने वाले सैलानी गंगा में नौका विहार करने जरूर जाते हैं, लेकिन गंगा का जलस्तर बढऩे से उन्हें फिलहाल बोटिंग करने का मौका नहीं मिल पायेगा। गंगा मे ओवरलोड नाव चल रही थी। पानी में बहाव तेज है और हादसे को देखते हुए ही जिला प्रशासन ने नौका विहार पर रोक लगायी है। सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले कांवरियों को भी गंगा घाट स दूर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -धर्मेन्द्र गुप्ता मर्डर में दो और आरोपी गिरफ्तार, लूट की एक लाख से अधिक की रकम बरामद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो