6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर हुए वाराणसी के अस्पताल अब स्वास्थ्य केंद्रों पर प्लांट लगाने की तैयारी

Patrika Positive News एक माह पहले तक वाराणसी ऑक्सीजन सप्लाई के लिए चंदौली पर निर्भर था लेकिन एक माह से भी कम समय में वाराणसी के कई सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन के प्लांट चालू हाे गए हैं जिसके बाद अब यहां ऑक्सीजन की किल्लतत लगभग खत्म हो गई है।

3 min read
Google source verification
Varanasi Darekhu Oxygen Plant

ऑक्सीजन प्लांट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी ( Patrika Positive News ) कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे लाेगों के लिए राहतभरी खबर है। जिले के लगभग सभी अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर हाे गए हैं यानी अब ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। उखड़ती सांसों के बीच वाराणसी ऑक्सीजन से पूरी तरह लैस हाे गया है। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ कई प्राईवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू हाे गए हैं। मुख्यालय पर ऑक्सीजन सप्लाई की आत्मनिर्भररता के बाद अब कस्बों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: patrika positive news कोरोनो रोगियों के लिए उद्यमियों ने दिए 11 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

स्थानीय प्रशासन की माने तो एक महीने पहले जिले में जाे हालात थे अब वह बदल गए हैं। एक माह से भी कम समय में ऑक्सीजन उत्पादन और सिलेंडर रिफलिंग की क्षमता कई गुणा बढ़ गई है। कोरोना की दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की मांग बढ़ी तो जिले में हालात काफी अच्छे नहीं थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath के आदेशों पर अस्पतालों में प्लांट लगाने का कार्य तेजी से शुरू किया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि एक महीने से भी कम समय में वाराणसी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्म निर्भर हाे गया। इसी अवधि में दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 610 एलएमपी का प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया। इस प्लांट से 120 बेड लिए ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हाे गया है। इसी तरह से लालबहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल रामनगर में 120 एलएमपी का प्लांन्ट 25 बेड पर ऑक्सीजन देने लगा है।

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News : यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर पहुंची 86 प्रतिशत, अब तक 1.43 करोड़ का टीकाकरण

ईएसआईसी अस्पताल पांडेयपुर में भी दो प्लांट 250 एलएमपी और 610 एलएमपी शुरू हाे गए हैं यहां से भी 120 बेड को ऑक्सीजन मिलेगी यह यूनिट इजराइल से भारत आई है। बरेका के केंद्रीय अस्पताल में भी 610 एलएमपी के ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है यह भी जल्द शुरू हाे जाएगा। पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी 750 बेड के लिए ऑक्सीजन सप्लाई दे रहा है। उद्यमियों काे छूट दी गई है कि वह सीएसआर फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगवा सकेंगे। इसके बाद कई उद्यमी आगे आए हैं जो ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। अब अगले चरण में देहात इलाकों के स्वास्थ केन्द्रों पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की क़वायद शुरू हाे गई है। इस योजना के तहत सामुदायिक केन्द्रों और स्वास्थ केंद्रों के भी जल्द ऑक्सीजन से लैस किया जाएगा।

चंदौली जिले पर निर्भर था वाराणसी ( varanshi news in hindi )

जब कोरोनाा वायरस की लहर शुरू हुई तो बनारस में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं था। पूरा जिला चंदौली के दगो एलएमओ रिफिलिंग संयंत्र और दो एएसयू संयंत्रों पर निर्भर था। वाराणसी के अस्पतालों को 1900 सिलेंडर (डी प्रकार) भरने की क्षमता थी ऐसे त्वरित निर्णय लेते हुए औद्योगिक ऑक्सीजन के प्लांट से रिफलिंग होने वाले सिलेंडर की सप्लाई भी अस्पतालों के लिए शुरू की गई। ऐसे में मांग को पूरा करने के लिए गुजरात से 600 सिलेंडर लिए गए और और 550 सिलेंडर उद्योगों से लिए गए ताकि होम आईसोलेशन रोगियों काे भी ऑक्सीजन की कमी ना हो। इनके अलावा 200 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर अलग-अलग अस्पतालों काे दिए गए अब 485 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और मिले हैं। यानी साफ है कि अब वाराणसी में ऑक्सीजन की किल्लत लगभग खत्म हाे गई है।

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News: प्रदेश भर में ऑक्सीजन ग्रिड बनाने की तैयारी में जुटी यूपी सरकार, 19 कंपनियों ने दिखाई रुचि, काम शुरू

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News: एंबुलेंस से पहले पहुंचेगी 'चेतक टीम', घर-घर लेगी कोविड मरीजों का हाल, पहुंचाएगी दवाईयां

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News :नोएडा अथॉरिटी के कोविड सेंटर और शारदा अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म, दोनों जगह लगे प्लांट