
UP 25 Hot seats Results 2024 Live
UP Lok Sabha Election Results:लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का नारा देने वाली भाजपा के लिए यूपी बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य है। 80 सीटों वाले इस राज्य में 25 सीटों पर जोरदार मुकाबला है। अब धीरे-धीरे चुनाव की तस्वीरें साफ होती जा रही हैं। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत हासिल की है। वहीं, मैनपुरी सीट से डिंपल यादव ने लोकसभा सीट जीतकर इतिहास रच दिया है। कई सीटों के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं...
रायबरेली से कांग्रेस से राहुल गांधी 390030+ लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते। उन्होंने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को करारी हार दी हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव पर कहा, “यह चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ईडी, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया… लड़ाई संविधान को बचाने की थी।”
कैसरगंज से बीजेपी के करण भूषण सिंह 148843+ वोटों से जीता लोकसभा चुनाव 2024। सपा के भगत राम को हराया है। करण भूषण सिंह इसी सीट से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं। कुछ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था।
कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव 170076+ वोटो से जीते। बीजेपी से सुब्रत पाठक को हराया।
मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव 221639+ वोटों से जीती डिंपल यादव। बीजेपी के जयवीर सिंह धनगर की चुनावी मैदान में दी करारी हुई है। यूपी की सबसे बड़ी हॉट सीट माने जाने वाली मैनपुरी कमल का फूल नहीं खिल सका। एक बार फिर से सपा ने यहां कब्जा कर लिया है। डिंपल यादव ने ये सीट जीतकर इतिहास रच दिया है। जीत पर डिंपल यादव ने सीधे बीजेपी पर निशाना साधा है।
आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 161035+ वोटों से जीते। बीजेपी के दिनेश लाल यादव को हार का मुंह देखना पड़ा।
गाजीपुर से सपा के अफजल अंसारी 124266+ वोटों से जीते। बीजेपी के पारस नाथ राय हारे।
बलिया से सपा के सनातन पांडे 40515+ वोटों से जीते। वहीं, बीजेपी के बीजेपी के नीरज शेखर हारे।
मुजफ्फरनगर से सपा-कांग्रेस गठबंधन के हरेंद्र सिंह मलिक को 11086+ वोटों से जीत मिली है। बीजेपी के संजीव कुमार बालियान को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
चंदौली से सपा के वीरेंद्र सिंह 21565+ वोटों से जीत हासिल कर चुके हैं। बीजेपी के महेंद्र नाथ पांडेय को उन्होंने हराया है।
जौनपुर से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा 93938+ वोटों से जीते। बीजेपी के कृपाशंकर सिंह हारे।
घोसी से सपा ने राजीव राय 161311+ वोटों से जीते। सुभासपा के अरविंद राजभर हारे।
रामपुर से सपा मोहिबुल्लाह नदवी 87434+ वोटो से जीते। बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी हारे।
मुरादाबाद से सपा-कांग्रेस गठबंधन से रुचि वीरा 105762+ वोटों से जीते। बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार हारे।
मेरठ से बीजेपी के अरुण गोविल 10585+ वोटों से जीते। सपा की सुनीता वर्मा को पछाड़ा।
मथुरा में साल 2014 के बाद से ही बीजेपी लागातार जीत हासिल कर रही है और साल 2024 में भी हेमा मालिनी जीत गई हैं। मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी ने 289629+ वोटों से जीत हासिल कर ली है। सपा-कांग्रेस गठबंधन से मुकेश धनगर को हराया है।
गोरखपुर से बीजेपी के भोजपुर स्टार रवि किशन 103526+ वोटों से जीते। सपा की काजल निषाद का हराया।
प्रयागराज से कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह 58795+ वोटों से जीते। वहीं, बीजेपी के नीरज त्रिपाठी की हार।
लखनऊ से बीजेपी के राजनाथ सिंह 113969+ वोटों से जीते। सपा से रविदास मेहरोत्रा हारे।
संभल से सपा-कांग्रेस गठबंधन के जिया उर रहमान बर्क 123220+ वोटों से जीते। बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी हारे।
मिर्जापुर से अपना दल से अनुप्रिया पटेल 37588+ वोटों से जीतीं। सपा की रमेश चंद्र बिंद हारे।
उन्नाव से बीजेपी के साक्षी महाराज 35818+ वोटों से जीते। सपा की अन्नू टंडन हारीं।
पीलीभीत से बीजेपी के जितिन प्रसाद 164935+ वोटों से जीते और सपा के भगवत सरन गंगवार हारे।
सुल्तानपुर से सपा के रामभुआल निषाद 43174+ वोटों से जीते। बीजेपी की मेनका गांधी को हराया।
Updated on:
04 Jun 2024 09:13 pm
Published on:
04 Jun 2024 01:57 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
