22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Agitation against CAA: अजमेर दरगाह के सामने हुआ सीएए-एनआरसी का विरोध

दरगाह बाजार मे पुलिस जाप्ता तैनात रहा। जिला प्रशासन और दरगाह थाना पुलिस ने विशेष निगरानी रखी।

Google source verification

अजमेर. केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)और एनआरसी (NRC) के विरोध में शुक्रवार को दरगाह के समक्ष विरोध प्रदर्शन (agitation at dargah) किया गया। लोगों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तिरंगा-तख्तियां लेकर विरोध जताया।

Read More:Jee Main 2020: पहले चरण की जेईई मेन्स 6 से, साथ रखना होगा पहचान पत्र

Read More: Ajmer Dargah: विशेषज्ञ और कारीगर व्यस्त, गेट चौड़े होने मुश्किल

पिछले दिसंबर से नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी का विरोध जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज (Namaz) के बाद मुस्लिम समुदाय (muslim cummunity) और अन्य लोगों ने हाथों में तख्तियां और तिरंगा (national flag) लेकर लेकर कानून के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शन को देखते हुए दरगाह बाजार मे पुलिस जाप्ता (police cops) तैनात रहा। जिला प्रशासन और दरगाह थाना पुलिस ने विशेष निगरानी रखी।

Read More: हास्य कवि दुबे की स्मृति में कवि सम्मेलन : केकड़ी में रातभर बही काव्य सरिता

नारेबाजी और प्रदर्शन
मुस्लिम समुदाय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। संविधान का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेताओं और धर्म गुरुओं के खिलाफ लोगों ने नारे लगाए। कांग्रेस नेता आरिफ हुसैन ने कहा कि सीएए और एनआरसी देश को धार्मिक आधार (religious harmony) पर तोडऩे वाला है।

Read More:किसानों के लिए खुशखबर : मूंग व मूंगफली के 130 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा बढ़ाई

पूरे देश में अस्थिरता का माहौल है। सर्वपंथ समभाव को बनाए रखने के लिए सरकार को ऐसे काले कानून (black law) को वापस लेना चाहिए। इस दौरान मोहम्मद अलाउद्दीन, अंदर कोटियान पंचायत के सदर मंसूर खान, अब्बासी समाज के सदर हाजी शकील अब्बासी, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, मोहम्मद शाकिर खान, सईद खान, और अन्य मौजूद रहे।

Read More: panchayat chunav : जल्द नहीं हुई चुनाव तिथि की घोषणा तो होंगे प्रशासक नियुक्त

Read More: कैसे होंगे शहर में विकास कार्य,एडीए की आर्थिक हालत खस्ता