6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड

भ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 9 से 12 अक्टूबर तक होगी अजमेर मुख्यालय पर परीक्षा।

Google source verification

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (sr. scientific officer) (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगषाला) संवीक्षा परीक्षा- 2019 के तहत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

read more: Preksha Dhyan Yoga: प्रेक्षाध्यान से जाना अजमेरवासियों ने तंदरूस्ती का राज

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 9 से 12 अक्टूबर तक अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer distric head quarter) पर होगा। परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

पढ़ें यह जरूरी निर्देश
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले उपस्थित (prsent) होना होगा। साथ ही एक फोटो, मूल फोटो पहचान पत्र साथ लाना जरूरी होगा। इनके अभाव मेंअभ्यर्थियों (aspirants) को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

read more : Shobha Yatra ; अम्बे माता की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत

सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) स्थगित

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 को स्थगित (postponed) कर दिया है। यह परीक्षा 9 से 11 अक्टूबर तक होनी थी। अभ्यर्थियों की मांग और कार्मिक विभाग के आदेशानुसार फुल कमीशन ने यह फैसला लिया।

read more:
Ramleela 2019 : राम वनवास प्रसंग पर दर्शकों की आंखों से बहने लगी अश्रुधारा- देखें वीडियो

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग ने पूर्व में 9 से 11 अक्टूबर तक सहायक अभियंता (assistant engineer exam )(सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 कराना तय किया था। कार्मिक विभाग ने हाल में पत्र भेजकर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की अनुशंषा की। इस मामले में फुल कमीशन (full commission) की बैठक में परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अब यह परीक्षा 3 से 5 दिसंबर तक कराई जाएगी।

परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी…
हाईकोर्ट के आदेशानुसार आयोग ने 1228 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (main exam) के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया। इनमनें सहायक अभियंता यांत्रिकी/विद्युत में 911, सहायक अभियंता सिविल में 314 और पंचायती राज विभाग में तीन अभ्यर्थी शामिल किए गए। पूर्व में 18 जुलाई को घोषित परिणाम में कुल 14 हजार 66 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के योग्य घोषित किया गया था। अब दिसंबर में होने वाली परीक्षा में कुल 15 हजार 354 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़