24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

दीक्षांत समारोह में बोले इसरो अध्यक्ष सिवान- कुछ नया करें, कुछ नया सीखे…..देखें वीडियो

Sixth Convocation of Rajasthan Central University : इसरो अध्यक्ष सिवान बोले कुछ नया करें, कुछ नया सीखे। यही देश की और छात्र छात्राओं की तरक्की के लिए जरूरी।

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Dec 03, 2019

अजमेर /बांदरसिंदरी. अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो (ISRO) अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ( ISRO Chairman Dr. K. Shivan) मंगलवार को राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Rajasthan Central University) आए। यहां आयोजित दीक्षांत समारोह (convocation )में उन्होंने विद्यार्थियों मेडल प्रदान किया।इसरो अध्यक्ष सिवान बोले कुछ नया करें, कुछ नया सीखे। यही देश की और छात्र छात्राओं की तरक्की के लिए जरूरी।

Read More: एमडीएस यूनिवर्सिटी का नवां दीक्षान्त समारोह -राज्यपाल कलराज मिश्र ने बांटे मेडल …..

इसरो अध्यक्ष के शिवन ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरा है। यहां महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, रानी पद्मावती सहित अन्य के बारे में पढ़कर हम बड़े हुए है। अजमेर साम्प्रदायिक सद्भाव की नगरी है। यहां के सद्भाव की मिसाल दुनिया में कायम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई बड़े शहर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

Read More: डॉ.रघु शर्मा के गृहक्षेत्र को मिली सौगात- सावर बनी नई पंचायत समिति

कोटा देशभर के बच्चों को पढ़ाई के लिए आकर्षित कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित भी किया। इससे पूर्व केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार पुजारी ने इसरो अध्यक्ष डॉ. के. शिवन की अगवानी की। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read More: Hyderabad rape case : ना कोई रोका टाकी, इस बार सीधी फांसी – ABVP ने सौंपा ज्ञापन