Satta King : मुजफ्फरनगर पुलिस ने गन्ने के खेत में छापा मारकर दो सट्टा किंग गिरफ्तार किए हैं। ये सट्टा खेत के बिल्कुल बीचो-बीच फसल काटकर पल्ल बिछाकर खेला जा रहा था। पुलिस के देखकर 12 से अधिक लोग फरार हो गए। मौके से भागने वालों के चप्पल जूते, 14 बाइक और करीब 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं।