CG VIDEO: तिरुमाला प्रसादम विवाद पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह निंदनीय घटना है। तिरुपति बालाजी का प्रसाद अयोध्या भेजा गया। क्या यह भक्तों का अपमान नहीं है? वहां (आंध्र प्रदेश) किसकी सरकार है?- एनडीए। अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?CG VIDEO वे चुप क्यों हैं?…पीएम मोदी को लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए।