25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र के किनारे मिला खौफनाक जीव जिसे लोग बता रहे हैं डायनासोर

हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में भी समुद्र के किनारे एक ऐसा जीव देखा गया है जो इस दुनिया का लगता ही नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 27, 2018

weird animal

समुद्र के किनारे मिला खौफनाक जीव जिसे लोग बता रहे हैं डायनासोर

नई दिल्ली: आए दिन दुनिया के किसी ना किसी हिस्से में ऐसे जीव दिखने की घटनाएं होती हैं जिन्हें पहले कभी किसी ने नहीं देखा होता है। ये जीव कई लोगों को दिख चुके हैं। कभी इन्हें किसी जंगल में देखा जाता है तो कभी इन्हें किसी नदी में तैरता हुआ देखा जाता है। आपको बता दें कि हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में भी समुद्र के किनारे एक ऐसा जीव देखा गया है जो इस दुनिया का लगता ही नहीं है।

खौफ का दूसरा नाम है ये सुरंग, यहां माचिस जलाई तो समझिये गए आप

बता दें कि यह जीव जिसकी हम बात कर रहे हैं वो समुद्र के किनारे पाया गया है और इस जीव को देखकर इलाके में खौफ का माहौल भी है। बता दें कि ये जीव मृत हालत में रॉसिली बीच पर पाया गया है।

सांप के काटने के बाद मां ने बच्ची को पिला दिया दूध, एक के बाद एक दोनों की हुई मौत

जब लोगों ने इस विशाल और भयानक जीव को देखा तो सभी इसे देखकर डर। कोई भी ये पता नहीं लगा पा रहा है कि ये जीव आखिर है क्या, कुछ लोग इसे मगरमच्छ बता रहे हैं लेकिन इसकी असलियत क्या है ये कोई नहीं जानता है।

इस देशभक्त को फांसी चढ़ाने में छूट गए थे अंग्रेजों के पसीने, देवी मां ने स्वयं दिया था वरदान

बता दें कि इस जीव की तस्वीर एक 41 साल के आदमी ने क्लिक की थी और जिसके बाद इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। बता दें कि इस फोटो के सोशल मीडया पर आने के बाद लोग इसपर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे डॉल्फिन बता रहा है तो कोई इसे डायनासोर बता रहा है। लेकिन सही मायनों में कोई नहीं जानता है कि आखिर ये जीव है क्या।