
Anju Nasrullah
Anju Nasrullah News: दो साल पहले फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्लाह ( Nasrullah) से प्यार होने पर भारत की अंजू ( Anju)21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान पहुंच गई थी और इसके बाद अब दोनों अपना अपना देश छोड़ने की तैयारी करने में लगे हुए हैं।
ध्यान रहे कि दो साल पहले अंजू को फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्लाह से प्यार हो गया और फिर उसी चाहत में वह वीजा बनवा कर पाकिस्तान पहुंच गई थी, जहां लोगों ने उसका खूब ख्याल रखा। उसका पाकिस्तान ( Pakistan) में रहने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और उसे वहां खूब प्यार मिला, लेकिन भारत में काफी विवाद हुआ। उस दौरान अंजू के परिजनों ने उससे रिश्ता तोड़ने की बात भी कही।
पति अरविंद ने अंजू को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन अंजू का नसरुल्लाह की तरफ बढ़ता झुकाव उसके लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा था, जिसके चलते अरविंद ने अंजू के बच्चों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी थी, मामला बिगड़ते देख कुछ महीनों में ही अंजू वापस भारत आ गई। इसके बाद उसने दोबारा पाकिस्तान न जाने का फैसला किया। साथ ही पति अरविंद से तलाक की अंतिम प्रक्रिया भी चल रही है।
अंजू एक साल पहले यानी पिछले साल 21 जुलाई को अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए भारत से पाकिस्तान गई थी। उसके बाद से उनकी प्रेम कहानी में कई उतार-चढ़ाव आए। फिलहाल भारत लौटने के बाद अंजू राजस्थान के अलवर से दिल्ली शिफ्ट हो गई है। वह अब यहां नौकरी के साथ-साथ अपना बिजनेस भी कर रही है। साथ ही दोनों बच्चे भी अंजू के पास ही हैं। बच्चे अपनी मां के साथ बहुत खुश हैं।
अंजू ने दोनों बच्चों का दिल्ली के एक स्कूल में एडमिशन करवा दिया है, लेकिन नौकरी और बिजनेस दोनों करने की वजह से अंजू ने बच्चों की जिम्मेदारी अपने माता-पिता को दे दी है। बच्चे अपने नाना-नानी के पास रहते हैं और वहीं पढ़ाई कर रहे हैं।
इस बीच नसरुल्लाह ने एक इंटरव्यू में अपने और अंजू के भविष्य को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि वे दोनों जल्द ही अमेरिका शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे पाकिस्तान में अपनी प्रॉपर्टी बेच रहे हैं। साथ ही, वे भविष्य में अमेरिका में ही रहेंगे और वहीं काम करेंगे। वहां उनके कुछ दोस्त हैं, जिनकी मदद से उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होगी।
अंजू ने भी इस बात पर मुहर लगाई है और बताया कि नसरुल्लाह को अभी भारत आने की इजाजत नहीं मिली है, क्योंकि कानून कहता है कि किसी भी देश में जाने के लिए वहां जाने का कारण बताना पड़ता है। साथ ही मिलने वाले व्यक्ति का स्थायी पता भी देना पड़ता है, क्यों कि मैं खुद किराये के मकान में रहती हूं और मकान मालिक अपना पता देने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए अब दोनों ने किसी दूसरे देश में शिफ्ट होने का फैसला किया है।
Updated on:
24 Jul 2024 05:10 pm
Published on:
23 Jul 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
