2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में फिर तख्तापलट की आशंका! आर्मी चीफ असीम मुनीर की बड़ी साजिश

Possible Military Coup In Pakistan: पाकिस्तान में राजनीतिक उथलपुथल के बीच एक बार फिर तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है। क्या पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर कोई नई साजिश रच रहे हैं? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 08, 2025

Another military coup in Pakistan?

Another military coup in Pakistan? (Photo - Patrika Network)

पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) भले ही बिना किसी परेशानी के सरकार चला रहे हैं, लेकिन फिर भी देश में राजनीतिक अस्थिरता है, जिससे उथलपुथल भी मची हुई है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। कुछ समय पहले अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी उन्हें व्हाइट हाउस (White House) में बुलाया था, जहाँ दोनों ने कई विषयों पर बातचीत करने के साथ ही एक-साथ लंच भी किया। यह बात कुछ हद तक हैरान भी करती है क्योंकि किसी देश के राष्ट्रपति का किसी देश की सेनाध्यक्ष को न्यौता देना हैरानी वाली बात है। मुनीर के बढ़ते प्रभाव का असर है कि वह पाकिस्तान में कुछ बड़ा करने की साजिश रच रहे हैं।

पाकिस्तान में फिर तख्तापलट की आशंका!

मुनीर पाकिस्तान में क्या करने की साजिश रच रहे हैं, मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर देश में तख्तापलट की योजना बना रहे हैं।


राष्ट्रपति की जगह ले सकते हैं मुनीर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) की जगह ले सकते हैं और पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं। इस पर फिलहाल मुहर नहीं लगी है, लेकिन ऐसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर तख्तापलट हुआ, तो क्या जरदारी अपनी मर्ज़ी से ही मुनीर को कुर्सी सौपेंगे या फिर मुनीर, जरदारी से कुर्सी छीनेंगे, यह देखना होगा।


क्या शरीफ रोक सकते हैं तख्तापलट?

पाकिस्तान में तख्तापलट के कयासों के बीच मन में यह सवाल आना भी स्वाभाविक है कि क्या पाकिस्तानी पीएम शरीफ ऐसा होने से रोक सकते हैं? जवाब है, नहीं, शरीफ ऐसा करने से नहीं रोक सकते। मुनीर इस समय पाकिस्तान में सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्ति है और खुद शरीफ भी उनसे पंगा लेना नहीं चाहेंगे।


पहले भी हो चुका है पाकिस्तान में तख्तापलट

पाकिस्तान में पहले भी तख़्तापलट हो चुका है। पाकिस्तान में अब तक 5 बार सफलतापूर्वक तख्तापलट हो चुका है। पाकिस्तान में 5 बार तख्तापलट के असफल प्रयास भी हो चुके हैं।


यह भी पढ़ें- चीन के झटके से बचने के लिए भारत का ‘प्लान-बी’ तैयार, आईफोन प्रोडक्शन पर नहीं पड़ेगा असर