11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एस्ट्रोनॉमर ने शुरु की एंडी बायरन के वायरल वीडियो की जांच, पीट डीजॉय को बनाया नया सीईओ

एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट के वायरल वीडियो की एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने बायरन को कुछ समय के लिए छुट्टी पर भेज पीट डीजॉय को अंतरिम सीईओ बनाया गया है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 19, 2025

Astronomer begins investigation into Andy Byrne's viral video case

Astronomer begins investigation into Andy Byrne's viral video case ( photo - patrika network )

एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन को अपने वायरल वीडियो के लिए भारी हरजाना भुगतना पड़ रहा है। सिर्फ पारिवारिक स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी बायरन को इस वीडियो की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां पहले बायरन की पत्नी मेगन केरिगन ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपने पति का नाम हटा लिया था, वहीं अब खबर सामने आई है कि बायरन की कंपनी ने भी कुछ दिनों के लिए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है। कंपनी ने शनिवार को घोषणा की कि सह-संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डीजॉय को अंतरिम सीईओ बनाया गया है। कंपनी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर डीजॉय के अंतरिम सीईओ बनने की जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दे कि, हाल ही सोशल मीडिया पर बायरन का उनकी कंपनी की एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों कॉल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एक दूसरे के गले लगे हुए नजर आ रहे है। इस दौरान दोनों को किस कैम में रिकॉर्ड कर लिया गया था, जिसे देखते ही दोनों एक दूसरे से दूर हट गए और अपना मुंह छिपाने लगे थे।

कंपनी ने शुरु की जांच

टेक कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बायरन और कैबोट के बीच के कथित संबंधों की औपचारिक जांच शुरु कर दी है। साथ ही कंपनी ने बताया कि, इस मामले से जुड़ी बाकी जानकारी जल्दी ही सांझा की जाएगी। कंपनी ने एक अन्य पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, वे उन मूल्यों और संस्कृति के प्रति समर्पित हैं जिन्होंने उन्हें शुरुआत से ही रास्ता दिखाया है। कंपनी ने यह भी कहा कि, हमारे लीडर्स से यह उम्मीद की जाती है कि वह अपने व्यवहार और जवाबदेही से एक मिसाल कायम करें। पोस्ट में आगे लिखा था कि, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है और वे बहुत जल्द ही इस बारे में और जानकारी देंगे।

बायरन और कैबोट के साथ कंपनी का कोई कर्मचारी नहीं था

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब किस कैम बायरन और कैबोट का वीडियो दिखाता है तो उनके पास खड़ी एक महिला काफी शर्मिंदा होती है। पहले यह दावा किया जा रहा था कि यह महिला एलिसा स्टोडार्ड है जो कि एस्ट्रोनॉमर में ही काम करती है। लेकिन अब कंपनी ने पोस्ट शेयर कर इन खबरों का खंडन किया है। कंपनी ने लिखा कि, उनकी एक कर्मचारी, एलिसा स्टोडार्ड को गलती से इवेंट में शर्मिंदा हो रही लड़की समझ लिया गया था, लेकिन वह इवेंट में मौजूद नहीं थी। साथ ही कंपनी ने यह भी साफ किया है कि उस इवेंट में बायरन और कैबोट के साथ कंपनी का कोई अन्य कर्मचारी नहीं था।

वीडियो फिल्माने वाली लड़की ने कही यह बात

बायरन और कैबोट का यह वीडियो 28 साल की एक कोल्डप्ले फैन ग्रेस स्प्रिंगर ने फिल्माया था। हालांकि स्प्रिंगर का कहना है कि वह नहीं जानती थी कि जिन्हें वह रिकॉर्ड कर रही है वह कपल कौन है। मुझे लगा मैंने किस कैम का एक दिलचस्प रिएक्शन रिकॉर्ड किया है और इसलिए ही मैंने उसे पोस्ट कर दिया, मुझे यह आइडिया नहीं था कि यह इतना भयंकर वायरल हो जाएगा। स्प्रिंगर ने आगे कहा कि, मुझे वैसे तो बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से इन लोगों की जिंदगी उथल पुथल हो गई, लेकिन उन्होंने यह बेवकूफी की थी जिसकी उन्हें सजा मिली। स्प्रिंगर ने कहा, बेवकूफ खेल खेलने से बेवकूफ इनाम ही मिलते है।

सोशल मीडिया यूजर्स की सामने आई प्रतिक्रिया

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे अब तक 50 मिलियन (5 करोड़) बार देखा जा चुका है। इसके वायरल होने के बाद से ही बायरन और कैबोट के बीच में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरे फैलने लगी है। इसी के चलते दोनों को सोशल मीडिया यूजर्स की कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, मुझे इनकी पत्नी के लिए बहुत बुरा लग रहा है। धोखा मिलना अपने आप में ही बहुत बुरा है, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से उनके लिए यह ज्यादा पीड़ादायक हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा, सोचो आपको कोई धोखा दे और वह बात इंटरनेट पर वायरल हो जाए… सोचो इसके बच्चों का क्या हाल हो रहा होगा। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को बायरन और कैबोट की प्राइवेसी का खंडन बताया। एक यूजर ने लिखा, अब शायद इंटनेट उन्हें परेशान कर रहा है… पहले ही इतनी चीजें हो चुकि है जिससे यह साफ हो जाए कि वह धोखा दे रहे थे, लेकिन अब लोग उनकी निजी जिंदगी में दखल दे रहे है।