
Astronomer CEO viral video ( photo - patrika network )
एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और उनकी कंपनी में एचआर की पोस्ट पर काम करने वाली क्रिस्टिन कैबोट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बोस्टन में आयोजित कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट का है और इसके सामने आने के बाद से ही बायरन और कैबोट के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगी है। वीडियो में दोनों के बीच की नजदीकियां साफ नजर आ रही है।
वीडियो के वायरल होने के बाद बायरन की पत्नी मेगन केरिगन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर से पती का सरनेम हटा दिया है। दोनों लंबे समय से शादीशुदा है और दोनों के साथ में दो बच्चे भी है। हालांकि बायरन और कैबोट का इस मामले में अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि, कैबोट भी पहले से शादीशुदा है और उनके पति का नाम केनेथ सी. थॉर्नबी है।
वीडियो में दोनों एक दूसरे के गले लग कर कोल्डप्ले के गाने सुनते नजर आ रहे है। इसमें देखा जा सकता है कि बायरन ने कैबोट को पीछे से गले लगाया हुआ है। लेकिन जैसे ही किस कैम उन्हें रिकॉर्ड करता है और वह बड़ी स्क्रीन पर दिखने लगते है, दोनों अचानक एक दूसरे से दूर हट जाते है। किस कैम पर दिखते ही बायरन नीचे छिप गए और कैबोट अपने मुंह पर हाथ रख कर पीछे की तरफ मुड़ गई।
अचानक किस कैम को देखते ही दोनों के मुंह छिपाने की बात को कोल्डप्ले ने नोटिस किया और उन पर तुंरत टिप्पणी कर डाली। कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने मज़ाक करते हुए कहा कि, या तो इन दोनों के बीच अफेयर चल रहा है या फिर यह लोग बहुत शर्मीले है।
आप यह सोच रहे होंगे कि, एस्ट्रोनॉमर के सीईओ के सीक्रेट अफेयर का खुलासा करने वाले किस कैम आखिर होते क्या है। हम आपको बता दें कि, यह ब्रेक के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करने का एक तरीका होता है। कॉन्सर्ट ग्राउंड पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाती है और इसके माध्यम से दर्शकों को कॉन्सर्ट का हिस्सा बनाया जाता है। इसमें कुछ दर्शकों को जूम करके उनमें मौजूद किसी जोड़े को स्क्रीन पर दिखाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि स्क्रीन पर दिखने के बाद उस जोड़े के एक दूसरे को किस करना होता है।
एक दूसरे के गले लगते हुए कैमरे पर दिखने के बाद बायरन और कैबोट ने तुरंत अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास पूरी तरह से असफल रहा। वीडियो के सामने आने के बाद से ही यह तेजी से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा। यूजर्स ने जहां एक तरफ दोनों के बेनकाब होने का खुब मजाक उड़ाया वहीं दूसरी तरफ दोनों की कड़ी आलोचना भी की।
सोशल मीडिया पर बायरन और कैबोट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ यह लोगों के लिए मजाक का विषय बन गया है वहीं दूसरी तरफ शादीशुदा होते हुए अपने पति पत्नी को इस तरह धोखा देने के लिए यूजर्स बायरन और कैबोट की काफी निंदा कर रहे है। इसी बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट पर हंसने का इमोजी शेयर की है।
Published on:
18 Jul 2025 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
