6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Attack: यहां 19 रेलवे स्टेशनों का सिस्टम हैक, आतंकवादी हमलों की चेतावनी, हाहाकार मचा !

Cyber Attack: यहां के 19 रेलवे स्टेशनों का सिस्टम हैक कर लिया गया है, इससे हाहाकार मच गया है। लोग बहुत दहशतजदा हैं। यात्री परेशान हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Cyber Attack.

Cyber Attack.

Cyber Attack: यहां आतंककारी हमले की चेतावनी के साथ देश के 19 रेलवे स्टेशनों का सिस्टम हैक कर लिया गया है। इससे लोगों में खलबली मच गई है। रेलवे नेटवर्क साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रभावित स्टेशनों पर वाई-फाई बंद कर समस्या से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिटेन (Britain news) के कई रेलवे स्टेशनों के सिस्टम पर साइबर अटैक हुआ (Cyber Attack news in hindi), जिसके बाद हैकर्स ने वाई-फाई हैक (Wi Fi) कर यूरोप में हमले का संदेश भेजा। प्रभावित स्टेशनों में लंदन यूस्टन भी शामिल है, मैनचेस्टर पिकाडिली, बर्मिंघम शामिल हैं। रेलवे नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रभावित स्टेशनों पर वाई-फाई बंद करके घटना से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।

वाई-फ़ाई को तुरंत बंद कर दिया गया

इस संदेश में यूरोप में हुए कई आतंकवादी हमलों के बारे में जानकारी दी गई थी। इस हमले के बाद, प्रभावित स्टेशनों पर वाई-फ़ाई को तुरंत बंद कर दिया गया (Wi Fi Hack) था। इंटरनेट प्रदाता के एक अंदरूनी सूत्र के खाते से जुड़े इस हमले की जांच की जा रही है। इस घटना से पहले सितंबर की शुरुआत में ट्रांसपोर्ट फ़ॉर लंदन पर भी एक साइबर हमला हुआ था,जिसमें करीब 5,000 ग्राहकों के निजी जानकारी चुराई गई थीं।

सप्ताह के अंत तक बहाल हो जाएगी सेवा

रेल प्रवक्ता के अनुसार, “घटना की पूरी जांच की जाएगी। वाई-फाई थर्ड पार्टी द्वारा दिया जाता है। हालांकि इसमें किसी भी तरह का व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा नहीं होता है। हम अंतिम सुरक्षा जांच पूरी हो जाने के बाद उम्मीद कर सकते हैं कि इस सप्ताह के अंत तक सेवा बहाल हो जाएगी।”

कौन हो सकता है मास्टरमाइंड ?

कहा जा रहा है कि इस हैकिंग को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के किसी अंदरूनी व्यक्ति के अकाउंट से अंजाम दिया गया है। इसका संचालन थर्ड पार्टी करती है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (TfL) पर साइबर हमला हुआ था। इस हमले के बाद आशंका जताई गई कि यूजर्स की जानकारी लीक हो सकती है। TfL हैक के मामले में वेस्ट मिडलैंड्स से एक किशोर को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: Nuclear threat: रूस की धमकी से पश्चिम सहमा, मिसाइलें दागीं तो परमाणु हमला

तूफान ने रोका अंतरिक्ष यात्रियों का रास्ता,सुनीता विलियम्स को वापस लाने वाला मिशन टला