
Cyber Attack.
Cyber Attack: यहां आतंककारी हमले की चेतावनी के साथ देश के 19 रेलवे स्टेशनों का सिस्टम हैक कर लिया गया है। इससे लोगों में खलबली मच गई है। रेलवे नेटवर्क साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रभावित स्टेशनों पर वाई-फाई बंद कर समस्या से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिटेन (Britain news) के कई रेलवे स्टेशनों के सिस्टम पर साइबर अटैक हुआ (Cyber Attack news in hindi), जिसके बाद हैकर्स ने वाई-फाई हैक (Wi Fi) कर यूरोप में हमले का संदेश भेजा। प्रभावित स्टेशनों में लंदन यूस्टन भी शामिल है, मैनचेस्टर पिकाडिली, बर्मिंघम शामिल हैं। रेलवे नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रभावित स्टेशनों पर वाई-फाई बंद करके घटना से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।
इस संदेश में यूरोप में हुए कई आतंकवादी हमलों के बारे में जानकारी दी गई थी। इस हमले के बाद, प्रभावित स्टेशनों पर वाई-फ़ाई को तुरंत बंद कर दिया गया (Wi Fi Hack) था। इंटरनेट प्रदाता के एक अंदरूनी सूत्र के खाते से जुड़े इस हमले की जांच की जा रही है। इस घटना से पहले सितंबर की शुरुआत में ट्रांसपोर्ट फ़ॉर लंदन पर भी एक साइबर हमला हुआ था,जिसमें करीब 5,000 ग्राहकों के निजी जानकारी चुराई गई थीं।
रेल प्रवक्ता के अनुसार, “घटना की पूरी जांच की जाएगी। वाई-फाई थर्ड पार्टी द्वारा दिया जाता है। हालांकि इसमें किसी भी तरह का व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा नहीं होता है। हम अंतिम सुरक्षा जांच पूरी हो जाने के बाद उम्मीद कर सकते हैं कि इस सप्ताह के अंत तक सेवा बहाल हो जाएगी।”
कहा जा रहा है कि इस हैकिंग को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के किसी अंदरूनी व्यक्ति के अकाउंट से अंजाम दिया गया है। इसका संचालन थर्ड पार्टी करती है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (TfL) पर साइबर हमला हुआ था। इस हमले के बाद आशंका जताई गई कि यूजर्स की जानकारी लीक हो सकती है। TfL हैक के मामले में वेस्ट मिडलैंड्स से एक किशोर को गिरफ्तार किया गया था।
Updated on:
27 Sept 2024 04:47 pm
Published on:
27 Sept 2024 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
