9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप का यूएई में महिलाओं ने किया अलग अंदाज़ में स्वागत, लोगों ने कहा – “इस्लामिक देश के लिए दुर्भाग्यवश”

Donald Trump's UAE Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति गुरुवार को यूएई पहुंचे। इस दौरान उनका बेहद ही अलग तरीके का स्वागत हुआ, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी हैरान हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

May 16, 2025

Donald Trump gets weird welcome in UAE

Donald Trump gets weird welcome in UAE

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 13 से 16 मई के दौरान अपने मिडिल ईस्ट देशों (Middle East Countries) के दौरे पर गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात - यूएई (United Arab Emirates – UAE) पहुंचे। यूएई, ट्रंप के दौरे का आखिरी पड़ाव है। इससे पहले वह सऊदी अरब (Saudi Arabia) और कतर (Qatar) भी गए। यूएई में अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया गया, लेकिन यह स्वागत बेहद ही अलग तरीके का था।

पारंपरिक तरीके से हुआ ट्रंप का स्वागत

यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया। यूएई के राष्ट्रपति भवन - कसर अल वतन में पहुंचने पर ट्रंप का स्वागत पारंपरिक अल-अय्याला की प्रस्तुति के साथ किया गया। यह प्रस्तुति ओमान और यूएई की एक सांस्कृतिक कला है, जिसमें महिलाएं अपने बालों को एक तरफ से दूसरी तरफ उछालती हैं। ट्रंप और अल नाहयान, अल-अय्याला की प्रस्तुति दे रही महिलाओं के एक समूह के बीच में से जाते हुए दिख रहे हैं और दोनों तरह महिलाएं, सफेद वस्त्रों में अपने बालों को एक तरफ से दूसरी तरफ झटकती हुई दिखाई दे रही हैं। ट्रंप के स्वागत में ड्रम की बीट पर इन महिलाओं ने अल-अय्याला की प्रस्तुति दी।


यह भी पढ़ें- अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन ने किया सेना के ठिकाने पर हमला, बुर्किना फासो में मारे गए 200 सैनिक

"इस्लामिक देश के लिए दुर्भाग्यवश"

ट्रंप के स्वागत के तरीके पर जहाँ कई लोग इसे यूएई की संस्कृति का प्रतीक बता रहे हैं, तो कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स पूछ रहे हैं, "यह क्या कर रही हैं?" तो कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं जो स्वागत के इस तरीके से निराश हैं और एक इस्लामिक देश के लिए इसे दुर्भाग्यवश बता रहे हैं।




यह भी पढ़ें- “भारत से दुम दबाकर भागा पाकिस्तान और मांगी सीज़फायर की भीख”, पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने खोली पोल