23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS camp से आईं चौंकाने वाली रोमांचकारी तस्वीरें

सैकड़ों दर्शकों ने देखा युवाओं का रोमांचकारी प्रदर्शन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 03, 2018

ममता, मायावती और अखिलेश को आया RSS का बुलावा, राहुल पर अभी भी असमंजस

ममता, मायावती और अखिलेश को आया RSS का बुलावा, राहुल पर अभी भी असमंजस

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कैम्प से चौंकाने वाली तस्वीरें आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई अचंभित है कि क्या ऐसा भी हो सकता है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं। सैकड़ों दर्शकों के सामने यह सब किया गया है।

RSS news,
modi sarkar
news,
Sports
news" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/10/03/rsss0_3506491-m.jpg">

रोमांचकारी प्रदर्शन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज प्रांत के मल्लखंभ प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया था। सरस्वती विद्या मंदिर, कमलानगर में इसका समापन हुआ। मलखंभ एक ऐसा पारंपरिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी लकड़ी के एक सीधे खंभे और रस्सी के ऊपर तरह-तरह के शारीरिक करतब दिखाते हैं। वर्ग के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने लकड़ी के खंभ पर योग, सूर्य प्रणाम, ऊध्र्व, ताड़ासन आदि आसानों का प्रदर्शन किया। सिर पर जलती मोमबत्ती दिखाई। युवाओं ने मिलकर रस्सी के सहारे विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। दर्शक रोमांचित होते रहे। प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत के 18 जिलों से कक्षा 6 से 11 वीं तक के 98 छात्रों की उपस्थिति रही।

स्वस्थ युवा का निर्माण करना होगा
वर्ग समापन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश जी ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो अनुशासन व शारीरिक बलिष्ठता आवश्यक है। संघ इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं का शारीरिक व बौद्धिक विकास करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने मल्लखंभ खेल को राजकीय खेल घोषित किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एक लाख करोड़ का खर्चा दवाइयों पर करती है, अगर आने वाली पीढ़ी को रोगमुक्त रखना है तो खेलों के विकास पर ध्यान देना होगा। स्वस्थ भारत के स्वस्थ युवा का निर्माण करना होगा।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में तीन बालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र शारीरिक प्रमुख नरेश, प्रांत शारीरिक प्रमुख प्रदीप, विभाग संघचालक हरीशंकर शर्मा, प्रांत व्यवस्था प्रमुख भवेंद्र, विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, सह विभाग प्रचारक गोविंद, महानगर प्रचारक सचिन, कार्यक्रम अध्यक्ष मनमोहन चावला, वर्ग कार्यवाह योगेश, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी आदि उपस्थित रहे।