scriptजनवरी के Last Sunday को नहीं होगी छुट्टी, बच्चों को जाना पड़ेगा स्कूल, जानिए वजह! | school and college will open on last Sunday of January 2020 | Patrika News

जनवरी के Last Sunday को नहीं होगी छुट्टी, बच्चों को जाना पड़ेगा स्कूल, जानिए वजह!

locationआगराPublished: Jan 16, 2020 02:30:46 pm

Submitted by:

suchita mishra

साल 2020 में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए गर्मी व ठंड की छुट्टियों व साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर एक महीने से ज्यादा दिनों की अतिरिक्त छुट्टियां हैं। लेकिन इनमें से पांच दिन ऐसे भी होंगे, जब बच्चों को स्कूल तो जाना पड़ेगा।

school_closed_winter.jpg

Demo Pic

साल 2020 स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ढेरों छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। इस साल गर्मी व ठंड की छुट्टियों व साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर बच्चों की 33 अतिरिक्त छुट्टियां हैं। इन 33 दिनों में स्कूल किसी न किसी त्योहार के चलते बंद रहेंगे। लेकिन इन अतिरिक्त छुट्टियों में पांच दिन ऐसे भी होंगे, जब बच्चों को स्कूल तो जाना पड़ेगा, लेकिन वहां पढ़ाई नहीं होगी। ऐसे पांच दिनों में से एक दिन जनवरी महीने का आखिरी रविवार है। जनवरी के Last Sunday को गणतंत्र दिवस होने के कारण सभी स्कूल और कॉलेज छुट्टी होने के बावजूद खुलेंगे। ऐसे में कुछ देर के लिए छात्रों व शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ेगा, हालांकि वहां शिक्षण कार्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

तेज बारिश व ओलों के साथ दिन की शुरुआत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, अगले तीन दिन घने कोहरे व बारिश के साथ तूफान की आशंका, देखें वीडियो

इन पांच दिनों में छुट्टी के बावजूद खुलेंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों के लिए 33 अतिरिक्त छुट्टियां घोषित की गई हैं। जिनमें से दो छुट्टियां बीत चुकी हैं। 31 अब भी बाकी हैं। हालांकि इन छुट्टियों के बीच गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के साथ संत रविदास जयंती (9 फरवरी), डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस (14 अप्रैल) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के दिन सभी स्कूल व कॉलेज खुलेंगे, लेकिन वहां शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
यह भी पढ़ें

30 रुपए किलो हुआ प्याज तो हरी सब्जियों के बिगड़े मिजाज, जानिए मंडी के दाम!

ये है 33 छुट्टियों की सूची

गुुरु गोविंद सिंह जयंती – 2 जनवरी
मकर संक्रांति – 15 जनवरी
गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
बसंत पंचमी – 30 जनवरी
संत रविदास जयंती – 9 फरवरी
महाशिवरात्रि – 21 फरवरी
होलिका दहन/मो. हजरत अली का जन्म दिवस – 9 मार्च
होली – 10 एवं 11 मार्च
रामनवमी – 2 अप्रैल
महावीर जयंती – 6 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 10 अप्रैल
डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मदिवस – 14 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा – 7 मई
ईद उल फितर – 25 मई
ईद उल जुहा (बकरीद) – 1 अगस्त
रक्षाबंधन – 3 अगस्त
जन्माष्टमी – 12 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
मोहर्रम – 30 अगस्त
महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्तूबर
चेहल्लुम – 8 अक्तूबर
दशहरा (महानवमी) – 24 अक्तूबर
दशहरा (विजयदशमी) – 25 अक्तूबर
ईद-ए-मिलाद/बारावफात – 30 अक्तूबर
महर्षि वाल्मीकी जयंती/सरदार पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती – 31 अक्तूबर
नरक चतुर्दशी – 13 नवंबर
दीपावली – 14 नवंबर
गोवर्धन पूजा – 15 नवंबर
भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती – 16 नवंबर
छठ पूजा पर्व – 20 नवंबर
गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा – 30 नवंबर
क्रिसमस डे – 25 दिसंबर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो