25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलवार सूट पहने पहले तो घूम रहा था झील के किनारे फिर अचानक कूद गया झील में , पढ़ें पूरी खबर

www.patrika.com/ajmer-news

2 min read
Google source verification
man jumped in anasagar and suicide

सलवार सूट पहने पहले तो घूम रहा था झील के किनारे फिर अचानक कूद गया झील में , पढ़ें पूरी खबर

अजमेर. रामप्रसाद घाट व बारादरी के बीच एक युवक ने आनासागर झील में कूदकर जान दे दी। देर शाम को एसडीआरएफ और सिविल डिफिन्स के टीम ने झील से शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक युवक ने महिला के सलवार सूट पहन रखे हैं। गंज थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

निकला था मासूम घर से खेलने के लिए , परिवार नम आंखों से कर रहा इंतजार मासूम का लगा नहीं पता

थानाप्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर रामप्रसाद घाट बनी अस्थाई चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने सूचना दी कि बारादरी के पास से एक महिला के कपड़े पहने युवक ने आनासागर झील में छलांग लगा दी। उसको यहां काम कर रहे मजदूरों ने कूदते और डूबते देखा। पानी की सतह पर एक बार नजर आने के बाद वह पुन: ऊपर नहीं आया। सूचना पर आए गोताखोरों ने झील में तलाश की। देर शाम एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस के जवानों ने गहरे पानी से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के साथ पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में दर्शन से होगा सुराज गौरव यात्रा का समापन

पहचान के प्रयास
एसएचओ सिंह ने बताया कि यहां काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक झील में कूदने वाले व्यक्ति ने सलवार सूट पहन रखा था। झील से निकाला गया शव युवक का है, लेकिन उसने सिर पर लम्बे बाल, आसमानी सलवार व सफेद कुर्ता पहन रखा है। मृतक के बायं हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में द ग्रेट मराठा लिखा है। संभवत: मृतक पुरुष किन्नर सिमरन होना बताया जा रहा है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

ट्रक चालक की झपकी पड़ी भारी : दूध का टैंकर पलटा , सड़क पर बह गई दूध की नदी

अपनी ही पत्नी को कैरोसीन डालकर जिंदा जलाया था इस हैवान पति ने , कोर्ट ने सुनाई इसे यह सजा