scriptPM Modi Ajmer Visit: जुटे पीएम के दौरे की कमान संभालने में, गड़बड़ी पर तुरन्त लेंगे एक्शन | PM Modi Ajmer Visit : Magistrate on duty for PM modi ajmer visit | Patrika News
अजमेर

PM Modi Ajmer Visit: जुटे पीएम के दौरे की कमान संभालने में, गड़बड़ी पर तुरन्त लेंगे एक्शन

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरOct 05, 2018 / 07:52 pm

raktim tiwari

PM Modi Ajmer Visit Highlights

PM Modi Ajmer Visit Highlights

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को अजमेर यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक किशोर कुमार,अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नमित मेहता, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार योगी, तहसीलदार ओम प्रकाश सोनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन एम.एल.नेहरा जिला आबकारी अधिकारी भगवत सिंह राठौड़, उपखंड मजिस्ट्रेट अंजली राजोरिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त एन,एल, राठी ,सचिव हेमंत स्वरूप माथुर, अधिशाषी अभियंता नरसिंह चौधरी, किशनगढ़ के उपखंड मजिस्ट्रेट महेश चंद मान, भिनाय के उपखंड मजिस्ट्रेट नंदकिशोर राजोरा, नसीराबाद के उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुकेश चौधरी, नसीराबाद के तहसीलदार बाबूलाल यादव, ब्यावर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुरेश चौधरी, तहसीलदार मूलचंद मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश चारण तथा जिला रसद अधिकारीसंजय कुमार माथुर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक र्डा. अनुपमा टेलर, एडीए की भूमि अवाप्ति अधिकारी अंजना सहरावत, जिला शिक्षा अधिकारी तेजपाल उपाध्याय, हरीप्रसाद शर्मा, श्यामलाल सांगावत तथा कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा को रिजर्व मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
डीसी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

संभागीय आयुक्त एल.एन.मीणा तथा जिला कलक्टर आरती डोगरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कायड़ विश्राम स्थली एवं हैलिपेड की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को चाक चोबंद करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
सभा की तैयारियां पूरी, पीएम नरेंद्र मोदी यूं पहुंचे स्टेज तक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा शनिवार को दोपहर कायड़ विश्रामस्थली में होगी। की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पुलिस व प्रशासन की ओर से कारकेड निकालकर रिहर्सल हो चुकी है। सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ले चुके हैं।
यूं पहुंचेंगे मोदी

पीएम मोदी दिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के हैलीकॉप्ट में सवार होकर वे कायड़ विश्राम स्थली स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे। दोपहर 1 बजे उनकी अजमेर में सभा होगी। उन्हें कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच हैलीपेड से डोम तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एसपीजी और खुफिया टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।

Home / Ajmer / PM Modi Ajmer Visit: जुटे पीएम के दौरे की कमान संभालने में, गड़बड़ी पर तुरन्त लेंगे एक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो