6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: स्कूल प्राध्यापक भर्ती के लिए भरे ऑनलाइन फार्म

ऑनलाइन आवेदन भरने का काम पूरा हो गया है। अब आयोग फार्म में रही त्रुटियां सुधारने का अवसर देगा।

2 min read
Google source verification
rpsc exams

rpsc exams

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में प्राध्यापक (school lecturer) प्रतियोगी परीक्षा (स्कूल शिक्षा) 2018 के ऑनलाइन आवेदन भरने का काम पूरा हो गया है। अब आयोग फार्म में रही त्रुटियां सुधारने का अवसर देगा।

read more: Ajmer Crime File : फटाफट अंदाज में पढ़ें अजमेर में क्राइम से जुड़ी कई खबरें

सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग (MBC) को पांच प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को दस प्रतिशत और विशेष योग्यजन (Special PH) को चार प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के लिए शनिवार तक ऑनलाइन फार्म (online form) भरने की अंतिम तिथि रखी गई थी। मालूम हो कि आयोग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में उपाचार्य/अधीक्षक भर्ती के 86 पद और समूह अनुदेशक/सर्वेयर-सहायक शिक्षुता सलाहकार (ग्रुप द्वितीय) भर्ती 2018 के 34 पदों के लिए भी दोबारा फार्म भरवाए हैं।

read more: MDSU: विश्वविद्यालय में बनेगा कैंपस कॉलेज, शुरू होंगे नए कोर्स

इन विषयों के लिए होगी परीक्षा
भूगोल, अर्थशास्त्र, पंजाबी, राजस्थानी, लोक प्रशासन, चित्रकला, संगीत, इतिहास, वाणिज्य, जीव विज्ञान, रसायन, गृह विज्ञान, हिंदी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, कृषि, गणित, अंग्रेजी, समाज शास्त्र

read more: एतिहासिक झील आनासागर में मलबा डालकर किए जा रहे हैं कब्जे

परीक्षा पर दो बार मंडरा चुका संकट
माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (school lecturer)प्रतियोगी परीक्षा-2018 पर दो बार संकट मंडरा चुका है। आयोग ने पिछले साल 17 मई से 20 जून तक फार्म (form) भरवाए थे। यह परीक्षा 15 से 23 जनवरी 2019 तक प्रस्तावित थी। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ सहित प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले जयपुर और अन्य शहरों में धरने (agitation for exam) दिए।

read more: ये कैसी रात्रि चौपाल : कलक्टर रहे मौजूद और कई अधिकारी नदारद

ऐसे में आयोग को परीक्षा तिथि बढ़ानी (exam postponed) पड़ी। आयोग ने परीक्षा को 15 से 25 जुलाई तक कराना सुनिश्चित किया। इसी दौरान अति पिछड़ा वर्ग को पांच प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दस प्रतिशत और विशेष योग्यजन को चार प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला हो गया। लिहाजा आयोग को नए सिरे से फार्म भरवाने (form filling) पड़े हैं।

read more: रेलवे में 13 हजार 487 जूनियर इंजीनियर को मिलेगी नियुक्ति


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग