
rpsc exams
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में प्राध्यापक (school lecturer) प्रतियोगी परीक्षा (स्कूल शिक्षा) 2018 के ऑनलाइन आवेदन भरने का काम पूरा हो गया है। अब आयोग फार्म में रही त्रुटियां सुधारने का अवसर देगा।
सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग (MBC) को पांच प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को दस प्रतिशत और विशेष योग्यजन (Special PH) को चार प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के लिए शनिवार तक ऑनलाइन फार्म (online form) भरने की अंतिम तिथि रखी गई थी। मालूम हो कि आयोग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में उपाचार्य/अधीक्षक भर्ती के 86 पद और समूह अनुदेशक/सर्वेयर-सहायक शिक्षुता सलाहकार (ग्रुप द्वितीय) भर्ती 2018 के 34 पदों के लिए भी दोबारा फार्म भरवाए हैं।
इन विषयों के लिए होगी परीक्षा
भूगोल, अर्थशास्त्र, पंजाबी, राजस्थानी, लोक प्रशासन, चित्रकला, संगीत, इतिहास, वाणिज्य, जीव विज्ञान, रसायन, गृह विज्ञान, हिंदी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, कृषि, गणित, अंग्रेजी, समाज शास्त्र
परीक्षा पर दो बार मंडरा चुका संकट
माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (school lecturer)प्रतियोगी परीक्षा-2018 पर दो बार संकट मंडरा चुका है। आयोग ने पिछले साल 17 मई से 20 जून तक फार्म (form) भरवाए थे। यह परीक्षा 15 से 23 जनवरी 2019 तक प्रस्तावित थी। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ सहित प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले जयपुर और अन्य शहरों में धरने (agitation for exam) दिए।
ऐसे में आयोग को परीक्षा तिथि बढ़ानी (exam postponed) पड़ी। आयोग ने परीक्षा को 15 से 25 जुलाई तक कराना सुनिश्चित किया। इसी दौरान अति पिछड़ा वर्ग को पांच प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दस प्रतिशत और विशेष योग्यजन को चार प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला हो गया। लिहाजा आयोग को नए सिरे से फार्म भरवाने (form filling) पड़े हैं।
Published on:
13 Oct 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
