scriptTradition: ठाकुरजी करेंगे जलविहार, गाजे-बाजे से निकलेगी सवारी | Tradition: Lord Krishna traditional procession in ajmer | Patrika News

Tradition: ठाकुरजी करेंगे जलविहार, गाजे-बाजे से निकलेगी सवारी

locationअजमेरPublished: Sep 09, 2019 08:51:12 am

Submitted by:

raktim tiwari

मान्यतानुसार छोटे बच्चों-शिशुओं को रेवाड़ी के नीचे से निकाल कर, श्रीफल चढ़ाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की जाएगी।

thakurji rewadi

thakurji rewadi

अजमेर. जलझूलनी एकादशी (jaljhulani ekadashi)पर सोमवार को शहर में ढोल-ढमाके और गाजे-बाजे के साथ ठाकुरजी (thakur ji) की रेवाडिय़ां (procession) निकाली जाएंगी। ठाकुरजी को जल विहार कराया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

भाद्रपद की जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी की पारम्परिक रेवाडिय़ां (traditional procession) निकलेंगी। मेयो कॉलेज (mayo college) में विभिन्न सदनों के छात्र पारम्परिक रंग-बिरंगे साफे (colourfull turbon)बांधकर ठाकुरजी (lord krishna) की रेवाड़ी निकालेंगे और स्वीमिंग पूल (swimming pool) में जल विहार (water swing) कराएंगे। इसी तरह अखिल भारतीय बसीटा धोबी महासभा पुष्कर के तत्वावधान में भगवान राधाकृष्ण (radha krishna) की रेवाड़ी निकाली जाएगी।
मांगेगे लोग मन्नतें
इसी तरह शांतिपुरा सत्यानाराण मंदिर (satya narayan tempel), नृसिंह मंदिर (Narsingh temple), चारभुजा मंदिर (charbhuja temple)और अन्य देवालयों से ठाकुरजी की रेवाडिय़ां निकाली जाएंगी। मान्यतानुसार छोटे बच्चों-शिशुओं (babies) को रेवाड़ी के नीचे से निकाल कर, श्रीफल चढ़ाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की जाएगी।
read more: लौंगिया में देर रात दो पक्ष भिड़े, वाहनों में तोडफ़ोड़

पढ़ें यह खबर भी……..

खीर-चूरमे का लगाया भोग, ढोल-नगाड़ों के साथ चढ़ाए झंडे

तेजा दशमी (veer teja ji) पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोक देवता तेजाजी का मेला भरा। तेजाजी के थान पर नारियल और अगरबत्ती, फूल-माला चढ़ाकर खीर, चाव, चूरमे, पुए-पकवान का भोग लगाया। ढोल-नगाड़ों के साथ तेजा थान पर ध्वज चढ़ाने के लिए लोग उमड़े। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। तेजाजी (teja ji) का बिंदौरा भी निकाला गया। भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी को लोक देवता तेजाजी की जयंती मनाई गई। तेजाजी युवा मंडल खटीक समाज बड़ा धड़ा के तत्वावधान में ऊसरी गेट पर मेला भरा। डिग्गी बाजार, गुर्जर बाग,उतार घसेटी और अन्य इलाकों में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
read more: Rain record : देश की बारिश का रिकॉर्ड छूने के करीब है अजमेर

खीर-पुए और लापसी से भोग
वीर तेजाजी सर्वधर्म विकास समिति की ओर से तेजा चौक कोटड़ा में भी पूजा-अर्चना (worship) का दौर चला। लोगों ने तेजा थान पर फूल-माला, नारियल, खीर-पुए, लापसी का भोग लगाया। हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य से तेजाजी महाराज का झंडा गाजे-बाजे (music and dance)के साथ पहुंचा। इस दौरान ऊंट-घोड़े, झांकियां भी साथ चली। अजयमेरू प्रॉपर्टी एंड बिल्डर्स एसोसिएशन ने भंडारे का आयेाजन किया। पंचायत क्षत्रिय फूल माली सैनी संस्थान नयाघर गुलाबबाड़ी के तत्वावधान में मेला भरा। शहरवासियों और दूरदराज के लोगों ने तेजाजी के थान पर झंडे चढ़ाए और पूजा अर्चना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो