scriptAligarh Muslim university में ड्रामा ने दिल जीत लिया, देखें तस्वीरें | Aligarh Muslim university Drama club Performance in Campus latest news | Patrika News

Aligarh Muslim university में ड्रामा ने दिल जीत लिया, देखें तस्वीरें

locationअलीगढ़Published: Oct 04, 2019 05:37:05 pm

-Aligarh Muslim university के कैम्पस में ड्रामा की प्रस्तुति- Drama club के सदस्यों ने किया हुनर का प्रदर्शन- टैक्स फ्री, बाबाजी की बूटी, द बीयर और सोशल-ए-आजम की सराहना

Aligarh Muslim university में ड्रामा ने दिल जीत लिया, देखें तस्वीरें

Aligarh Muslim university में ड्रामा ने दिल जीत लिया, देखें तस्वीरें

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ड्रामा क्लब द्वारा आयोजित कैम्पस वाइड के दौरान क्लब के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न परिसरों में जाकर अपने हुनर को दर्शाया। इस सफर की शुरूआत उन्होंने बेगम सुल्तान जहां हाल से की। रंगमंच पर टैक्स फ्री, बाबाजी की बूटी, द बीयर और सोशल-ए-आजम जैसे नाटक प्रस्तुत किये गए।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी शुरू नहीं हो सका पशुओं का टीकाकरण

Aligarh Muslim university में ड्रामा ने दिल जीत लिया, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें

पुलिस द्वारा चालान काटने से नाराज सीआईअीटी ने बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले 10 पुलिसकर्मियों पर ठोंका जुर्माना

मेरी प्यारी बिन्दू
अगले दिन ये नाटक मंडली बेगम अजीज उन निसां हाल पहुंची, जहां उन्होंने मेरी प्यारी बिन्दू, सोशल-ए-आजम और डेमोक्रेजी नाटकों का मंचन किया। साथ ही एक माइम जिसका शीर्षक था बैलून और एक मोनोलोग आर्टिस्ट लोगो का प्रदर्शन किया। इस शाम का अंत हुआ एक भावपूर्ण नाटक दास्तान-ए-इशक से।
Aligarh Muslim university में ड्रामा ने दिल जीत लिया, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें

चालान काटा तो युवक ने ARTO से कही ऐसी बात कि बगलें झांकने लगा, देखें वीडियो


बाबाजी की बूटी
एक नई सुबह ड्रामा क्लब को लेके गल्र्स वीमेन्स कालिज ऑडीटोरियम में क्लब द्वारा प्रदर्शित किए गए सड़क के किनारे, दास्तान-ए-इश्क, मुहाजिर और दा बीयर इसके पश्चात इंदिरा गांधी हाल में प्रदर्शित किये गए बाबाजी की बूटी, सोशल-ए-आजम और डेमोक्रेजी। दोनों स्थानों में ही क्लब के सदस्यों ने अपने दर्शकों का दिल जीत लिया।
Aligarh Muslim university में ड्रामा ने दिल जीत लिया, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें

चमत्कारी है हिम्मतपुर वाली माताः नवरात्र में जरूर कीजिए दर्शन, देखें वीडियो

नाटक आधे अधूरे का मंचन
कैम्पस वाईड के चौथे दिन ड्रामा क्लब ने केनेडी ऑडीटोरियम में प्रस्तुति दी। यहा पर पेश गए टैक्स फ्री मुहाजिर बाबाजी की बूटी मुहाजिर, मेरी प्यारी हिंदु और सोशल-ए-आजम को काफी सराहा गया। कैंपस वायड के अंतिम दिन में मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक आधे अधूरे का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने बड़ी दिलचस्पी से देखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो