इतने सख्त लॉकडाउन में भी सरकार ने शराब प्रेमियों को दी है राहत, सब्जी तो नहीं लेकिन शराब की मिलेगी घर पहुंच सेवा
अंबिकापुरPublished: Sep 22, 2020 03:21:08 pm
Alcohal home delivery: किराना व सब्जी दुकानों के खोले जाने पर भी लगा है पूरी तरह से प्रतिबंध, होम डिलीवरी की भी नहीं दी गई है सुविधा


Alcohal home delivery demo pic
अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर समेत अन्य नगरीय निकायों में 7 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। न तो किराना दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है और न ही सब्जी दुकानों को। जबकि सरकार ने सख्त लॉकडाउन के बीच भी शराब की होम डिलीवरी (Alcohal home delivery) किए जाने का फैसला लिया है।