
Injured TI and constable
अंबिकापुर. Attack on policemen: परसा कोल ब्लॉक के लिए गुरुवार को उदयपुर विकासखंड के ग्राम साल्ही और आस-पास के अन्य ग्रामों में पेड़ों की कटाई की जा रही थी। स्थानीय ग्रामीण पेड़ कटाई का विरोध कर रहे थे। पेड़ कटाई के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडे, तीर-धनुष व गुलेल से हमला (Attack on policemen) कर दिया। इसमें 13 पुलिसकर्मी व 3 ग्रामीण घायल हुए थे। इस मामले में एसआई की रिपोर्ट पर उदयपुर पुलिस ने 10 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई भागवत नायकर ने उदयपुर थाने (Attack on policemen) में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार को उदयपुर विकासखंड के ग्राम साल्ही और आस-पास के अन्य ग्रामों में पेड़ों की कटाई की जानी थी। इसके लिए एसपी जशपुर के निर्देश पर मेरी ड्यूटी लगाई गई थी।
मौके पर उपर कलेक्टर सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस (Attack on policemen) बल तैनात किए गए थे। इस दौरान आस-पास गांव के लगभग 70-80 ग्रामीण कार्य स्थल में आकर वृक्ष विदोहन कार्य का विरोध करने लगे।
राजस्व अमला द्वारा समझाइश दिए जाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने और उग्र होकर टांगी, डण्डा, लाठी, तीर, धनुष, गुलेल से पुलिस बल व राजस्व अमले पर हमला (Attack on policemen) कर दिया। हमले में 3 टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
एसआई भागवत नायकर की रिपोर्ट पर उदयपुर पुलिस ने ग्रामीण रामलाल करियाम, आनंद कुसरो, मुनेश्वर पोर्ते, अखलेश पावले, जय सिंह कुसरो, सुखदेव पोर्ते, ठाकुर कुसरो, सुनीता पोर्ते, बुधराम उईके, बुधराम कुसरो सहित अन्य के खिलाफ धारा 109, 132, 190, 191, 195 व 221 के तहत अपराध (Attack on policemen) दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Updated on:
18 Oct 2024 08:38 pm
Published on:
18 Oct 2024 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
