6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big incident: थ्रेसर मशीन में धान समेत समा गया ग्रामीण, शरीर के उड़ गए चिथड़े, कहा था- मैं बताता हूं, कैसे होती है मिसाई

Big incident: हृदयविदारक घटना से वहां मौजूद लोग स्तब्ध, धान की मिसाई के दौरान पहुंचा था ग्रामीण, नशे में था धुत, थ्रेसर पर चढक़र मशीन के भीतर डाल रहा था धान की फसल

2 min read
Google source verification
Big incident

Man dead body out from machine

सीतापुर। Big incident: सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे पुटुकेला तेलाईधार में धान मिसाई के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से 40 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। घटना (Big incident) के दौरान मृतक शराब के नशे में धुत था। मंगलवार की शाम हुए इस हादसे में मृतक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मशीन को खुलवाकर शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलाईधार के छोटे पुटुकेला में किसान मुकेश पिता करिया बैगा के खलिहान में थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई हो रही थी। दोपहर 2 बजे वहां शराब के नशे में धुत महेश्वर उर्फ मजाना पिता नुकसाय पहुंचा। यहां उसने थ्रेसर से धान मिसाई (Big incident) कर रहे लोगों से कहा कि तुम्हें धान मिसाई करना नहीं आता।

मैं तुम लोगों को थ्रेसर मशीन से धान मिसाई कैसे होता है, करके दिखाता हूं। इतना बोलते ही वह थ्रेसर मशीन से सटकर खड़े धान की फसल से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर चढ़ गया। जैसे ही उसने ट्रॉली से धान की फसल थ्रेसर मशीन में डाला। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह धान की फसल समेत थ्रेसर मशीन के अंदर जा समाया।

यह भी पढ़ें: Attack on forest team: अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मचारियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जान बचाकर भागे, पहुंची पुलिस

Big incident: थे्रसर में पिस गया पूरा शरीर

वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही थ्रेसर मशीन ने उसे पूरी तरह अपनी चपेट (Big incident) में ले लिया था। जब तक लोग थ्रेसर मशीन बंद कर पाते, मृतक का शरीर कई टुकड़ों में बंट चुका था। उसका पूरा शरीर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख मौके पर पहुंचे। फिर लोगो के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव थ्रेसर मशीन (Big incident) से बाहर निकाला गया। उक्त थ्रेसर मशीन ग्राम पंचायत तेलाईधार के पूर्व सरपंच नरेश कुजूर की बताई जा रही है जिसे किसान मुकेश ने धान मिसाई हेतु किराए पर लिया था।