1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brutally beaten: फोन पर बहू किसी और से कर रही थी बात, सास ने मना किया तो कर दी बेदम पिटाई, बोली- मेरी मर्जी…

Brutally beaten: सास द्वारा बात करने से मना करने पर बहू को आ गया गुस्सा, मारपीट में आई गंभीर चोटें, रिपोर्ट पर पुलिस ने बहू के खिलाफ दर्ज किया अपराध

less than 1 minute read
Google source verification
Brutally beaten

Photo credit- Jansatta

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनकेपी में सास द्वारा विधवा बहू को फोन पर किसी और से ज्यादा बात करने से मना किया गया। इससे गुस्साई बहू ने लात-मुक्के से सास (Brutally beaten) की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं। सास की रिपोर्ट पर शंकरगढ़ पुलिस ने बहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया हैं।

शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मनकेपी निवासी भगमनिया पति ननका राम 60 वर्ष घरेलू काम करती हैं। उसके बेटे का निधन हो चुका हैं, ऐसे में बहू पुष्पा बाई (Brutally beaten) उसके साथ ही घर पर रहती है। बहू अक्सर फोन पर किसी न किसी से बात करती रहती थी। रविवार की शाम 6.30 बजे बहू मोबाइल फोन से किसी से बात कर रही थी।

यह देख भगमनिया ने कहा कि हर दिन किस से फोन से बात करती रहती हो। सास की यह बात बहू को नागवार गुजरी। उसने सास से कहा कि वह किसी से भी बात करे, वह बोलने वाली कौन होती है? इसी बीच गुस्से में उसने पहले तो सास को जान से मारने की धमकी दी और फिर हाथ व लात से उसकी बेदम पिटाई (Brutally beaten) कर दी।

ये भी पढ़ें:Dismissed from Job: स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक की सेवा समाप्त, फर्जी दस्तावेजों के सहारे लगी थी नौकरी

Brutally beaten: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

बहू द्वारा मारपीट (Brutally beaten) किए जाने से सास को गंभीर चोटें आईं। वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गई। मंगलवार को उसने मामले की रिपोर्ट उसने शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग