
टुकड़े में मिली ग्रामीण की लाश! चार दिन से था लापता, मौत का कारण स्पष्ट नहीं..
अंबिकापुर. उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुमडेवा निवासी 24 वर्षीय एक नवविवाहिता ने महाशिवरात्रि की शाम को कीटनाशक सेवन कर लिया था। मुंह से दुर्गंध (Commits suicide) आने पर पति समेत अन्य परिजनों ने उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत के बाद महिला के पिता ने दामाद द्वारा शराब पीकर बेटी की पिटाई करने का आरोप लगाया है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुमडेवा निवासी दुर्गा यादव पति भागवत यादव 24 वर्ष 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन उसका पति बाइक से उसे देवगढ़ धाम मेला में पहुंचाकर क्रिकेट खेलने चला गया था। वहां किसी रिश्तेदार के बच्चे का मुंडन था। शाम को पति घर पहुंचा तो दुर्गा के मुंह से कीटनाशक (Commits suicide) की गंध आ रही थी।
परिजन उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां रेफर करने पर उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत (Commits suicide) हो गई।
वहीं महिला के पिता ग्राम केसमा निवासी पीतांबर यादव ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि मेरी बेटी को दामाद प्रताडि़त करता था। आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन भी मेला जाने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट (Commits suicide) की थी। मारपीट किए जाने की जानकारी महिला ने अपने पिता को मोबाइल पर दी थी।
Published on:
01 Mar 2025 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
