scriptविदेशों से शहर लौटे 4 युवकों में कोरोना का खतरा! इनमें से 2 ने रायपुर में पॉजिटिव मिली युवती के साथ प्लेन में किया था सफर | Coronavirus: 2 young man journey from Corona Positive Raipur girl | Patrika News

विदेशों से शहर लौटे 4 युवकों में कोरोना का खतरा! इनमें से 2 ने रायपुर में पॉजिटिव मिली युवती के साथ प्लेन में किया था सफर

locationअंबिकापुरPublished: Mar 24, 2020 03:23:23 pm

Coronavirus: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचकर चारों युवकों ने कराई कोरोना की जांच, गले में खराश आने के बाद हुआ था कोरोना वायरस का शक

विदेशों से शहर लौटे 4 युवकों में कोरोना का खतरा! इनमें से 2 ने रायपुर में पॉजिटिव मिली युवती के साथ प्लेन में किया था सफर

Demo pic

अंबिकापुर. विदेश यात्रा कर अंबिकापुर शहर लौटे 4 लोगों को कोरोना वायरस का संदिग्ध मान कर ब्लड सैंपल लिया गया है। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई रायपुर की युवती के साथ इनमें से 2 युवकों ने प्लेन मेंं सफर किया था, इसके बाद से दोनों अपने घर में परिजनों के साथ थे। (Coronavirus)

अंबिकापुर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले 4 युवक विदेश यात्रा से पिछले दिनों लौटे थे। इन चारों ने 23 मार्च को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर कोराना वायरस (Coronavirus) की जांच कराई। शहर आने के बाद उन्हें गले में खरास आई तो उन्हें कोरोना वायरस होने का शक हुआ।
इसके बाद चारों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल आकर कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच कराई। चिकित्सकों की टीम ने चारों का सैंपल लिया तथा जांच के लिए रायपुर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से 2 युवकों ने रायपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती के साथ उसी प्लेन में सफर भी किया था। इसके बाद से वे अपने-अपने घर में थे।

जेजे अस्पताल में 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
इधर अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि कोरोना से जंग में हम भी सरकार को पूरा सहयोग देंगे। इसी कड़ी में अस्पताल में प्रशासनिक आदेश पर कोरोना पीडि़तों का नि:शुल्क इलाज करेंगे। इसके लिए अस्पताल में 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।
इसमें डॉ. जेके सिंह द्वारा पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। साथ ही वार्ड में 5 पैरामेडिकल स्टाफ 7 दिन तक रहेंगे, जिससे आपातकाल की स्थिति में क्रिटिकल पेशेंट को तुरंत केयर मिल सके। प्रबंधन ने कहा है कि प्रशासन की जरूरत के अनुसार अस्पताल अपनी सेवाएं देने को तैयार है।
अंबिकापुर में कोरोना वायरस से जुड़ीं खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- coronavirus in Ambikapur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो